कलक्टर मुकेश बंसल ने शुक्रवार सुबह से खैरागढ़ तहसील के विभिन्न गांवों का दौरा कर स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और अन्य निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम संडी, ग्राम मालूद, ग्राम मंडला और ग्राम खैरबना में पहुंचकर आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खैरागढ़ के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पीएस धु्रव भी साथ रहें।