
रामपुर. समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आज़म खान और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा के साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म उम्र संबंधी दस्तावेज के मामले में बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। कोतवाली गंज पुलिस ने सांसद आजम खान उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे व स्वार टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी है।
गंज कोतवाली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में यह बात साफ की है कि जो आरोप पूर्व मंत्री के बेटे आकाश हनी ने इन तीनों पर लगाए थे। वह आरोप पुलिस की जांच में सही पाए गए हैं। आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम को निजी फायदा पहचाने के लिए दो अलग-अलग जगहों से दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र बनबाए हुए हैं।
क्या किसी विधायक के दो जन्म प्रमाण-पत्र होता सकते हैं, इस पर आपका जवाब होगा नही पर रामपुर सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो प्रमाण-पत्र हैं। एक प्रमाण-पत्र रामपुर का है, जिसमें उनका जन्म 1990 में हुआ दिखाया गया है, जबकि दूसरा लखनऊ का है, जिसमें 1993 में उनकी जन्म तिथि दर्ज है। दो जन्म प्रमाण-पत्रों के मामले में भाजपा के नेता आकाश हनी ने कोतवाली गंज में 1 जनवरी 2019 को एक रिपोर्ट इन तीनों के खिलाफ दर्ज करवाई थी । पुलिस जांच में लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए हैं, जिसको लेकर पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी है।
आजम खान साहब की पत्नी तंजीन फातमा राज्यसभा सांसद हैं। बेटा अब्दुल्ला आजम स्वार टांडा से विधायक हैं । उन्हीं की उम्र का यह पूरा मामला है । खुद आजम खान रामपुर से सांसद हैं। आज़म खान पर आरोप है कि एक षड्यंत्र के तहत अपने बेटे अब्दुल्ला आजम को निजी फायदा दिलवाने के लिए दो अलग-अलग जन्म प्रमाण-पत्र बनवाए। उन्हीं जन्म प्रमाण-पत्रों को लेकर एफआईआर दर्ज हुई और पुलिस की जांच में अब यह आरोप सही पाए गए हैं।
एफआईआर दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर सांसद आजम खान ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने लिखा कि उस वक्त तक इन तीनों की गिरफ्तारी पर रोक लगी रहेगी, जब तक पुलिस कोर्ट में चार्जशीट फाइल नहीं कर देती। अब पुलिस ने कोर्ट में तीनों के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है। लिहाजा, ये माना जा रहा है कि आजम खान की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।
सरकारी वकील दलविंदर सिंह ने कहा कि कोतवाली गंज प्रभारी ने सांसद आजम खान उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद तंजील फातमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ गंज पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है। अब कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है, क्योंकि उससे बचने के लिए वह हाईकोर्ट गए थे। हाईकोर्ट ने कहा था कि जब तक पुलिस चार्जशीट दाखिल नहीं कर देतीं हैं, तब तक इनकी गिरफ्तारी पर रोक रहेगी, लेकिन अब उनके खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है तो ऐसी स्थिति में आजम खान की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।
भाजपा नेता आकाश हनी के वकील ने कहा कि तारीख 1 जनवरी 2019 को आजम खान, उनकी पत्नी तंजील फातमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ 420, 467, 468, 471 आईपीसी की धारा में एक मुकदमा गंज कोतवाली में लिखवाया गया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद आजम खान हाईकोर्ट गए। हाईकोर्ट ने उन्हें रिलीफ देते हुए यह कहा कि उस वक्त तक आजम अब्दुल्ला आजम खान, उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद तंजीन फातमा और खुद आजम खान को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, जब तक उनके खिलाफ कोर्ट में पुलिस चार्जशीट फाइल नहीं कर देती है, क्योंकि अभी गंज कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी है। लिहाजा अब कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
वहीं, भाजपा नेता आकाश हनी ने कहा कि मुझे कोर्ट पर पूरा विश्वास है और 1 दिन आजम खान को उनके कर्मों की सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने अपने बेटे को निजी फायदा पहुंचाने के लिए षड्यंत्र करके दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाए, जो कि गलत है। किसी भी शख्सियत का एक ही जन्म प्रमाण-पत्र होता है, लेकिन आजम खान साहब ने अपने रसूख का नाजायज फायदा उठाते हुए दो जन्म प्रमाण-पत्र अपने बेटे के बनवा लिए, जिसमें वह बुरी तरह फंस गए हैं। वहीं, इस मामले में आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम से उनका पक्ष जानने की कोशश की, लेकिन अब्दुल्ला आजम की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला।
Published on:
28 Aug 2019 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
