28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक सपाइयों को मिली ये सूचना तो मच गई भगदड़

Highlights- आजम खान की Jauhar University में मचा हड़कंप- अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला पहुंचा जौहर यूनिवर्सिटी- रामपुर में फैली छापेमारी की खबर

2 min read
Google source verification
samajwadi-party.jpg

रामपुर. सपा के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला पहुंचा। इसी बीच खबर फैली की जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी की जा रही है। यह सुनते ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यकर्ताओं ने जौहर यूनिवर्सिटी की ओर कूच कर दिया। हालांकि बाद में उन्हें पता चला कि जिला प्रशासन के अधिकारी उपचुनाव के तहत लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। इसके बाद तमाम सपा कार्यकर्ता उलटे पैर वासप लौट गए।

यह भी पढ़ें- BSP में दो फाड़, बसपाइयों ने पार्टी के इन नेताओं पर लगाया टिकट बेचने का आरोप

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर को अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता पुलिस के आला अधिकारियों के साथ जौहर यूनिवर्सिटी पहुंच थे। इसी बीच बड़ी संख्या में गाड़ियों का काफिला देखकर रामपुर में किसी ने अफवाह फैला दी कि अधिकारियों ने जौहर यूनिवर्सिटी में छापा मार दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही जिले के तमाम सपा कार्यकर्ता जौहर यूनिवर्सिटी की तरफ दौड़ लिए। जब उन्हें पता चला कि अधिकारी छापा मारने नहीं, बल्कि लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे हैं तो वह उलटे पैर वापस लौट गए।

अपर जिलाधिकारी जगदंबा प्रसाद ने बताया कि रामपुर में विधानसभा उपचुनाव के कारण व्यवस्था ठीक करने की कवायद की जा रही है। वह टीम के साथ गेस्ट हाउस मार्ग का निरीक्षण करने गए थे, ताकि टूटी सड़क या किसी अवरोध का निराकरण पहले ही किया जा सके। उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए आए आर्ब्जवर सिविल लाइंस स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे हैं। टीम के साथ गेस्ट हाउस की व्यवस्था का जायजा लिया गया है।

यह भी पढ़ें- ये मुस्लिम परिवार बनाता है माता की चुनरी, 900 परिवारों का चला रहा घर, देखें वीडियो


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग