28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाॅलीवुड के इस मशहूर गीतकार ने कहा- आजम खान को ऐसा सबक सिखाया जाए, जिसे वह भूल न पाएं

खबर के मुख्य बिंदु- बाॅलीवुड गीतकार जावेद अख्तर ने भी आजम खान की टिप्पणी को अभ्रद बताया स्पीकर ओम बिड़ला से आजम खान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की ट्विटर हैंडल के जरिये ट्वीट करते हुए जावेद अख्तर ने जाहिर किया अपना गुस्सा

3 min read
Google source verification
Azam Khan and Rama Devi

बाॅलीवुड के इस मशहूर गीतकार ने कहा- आजम खान को ऐसा सबक सिखाया जाए, जिसे वह भूल न पाएं

रामपुर. तीन तलाक बिल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमा देवी पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर सांसद आजम खान का चौतरफा आलोचना हो रही है। देश की कई महिला सांसदों ने आजम खान के बयान की निंदा करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। इसी कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी आजम खान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। जावेद अख्तर ने कहा है कि स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं सांसद रमा देवी पर आजम खान के शब्द पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। उन्होंने जो शब्द कहे हैं वह अभद्र थे। जावेद अख्तर ने दो टूक कहा है कि सदन के स्पीकर की जिम्मेदारी है कि वह सांसद आजम खान को ऐसा सबक सिखाएं, जिसे वह कभी न भूल सकें।

यह भी पढ़ें- azam khan की पत्नी का बड़ा बयान, बोलीं- माफी नहीं मांगेंगे आजम खान

रामपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान के संसद में पीठासीन सांसद रमा देवी पर की गई अर्मादित टिप्पणी को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। देश के तमाम राजनेताओं की ओर से उनके विवादित बयान की आलोचना के बाद मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी आजम की टिप्पणी को अभ्रद कहा है। जावेद अख्तर ने सांसद आजम खान की टिप्पणी की आलोचना करते हुए स्पीकर से उन्हें सबक सिखाने की मांग की है। जावेद अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'मेरी राय में स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं महिला सांसद रमा देवी के लिए सांसद आजम खान के शब्द पूरी तरह स्वीकार योग्य नहीं हैं। वे शब्द अभद्र थे। इसलिए सदन के स्पीकर की जिम्मेदारी बनती है कि वह सांसद आजम खान को ऐसा सबक सिखाएं, जिसे आजम कभी न भूल सकें।

यह भी पढ़ें- रमा देवी का आजम खान पर करारा हमला कहा-बोलने की अक्ल नहीं है तो इस बार सीख जाएंगे

बता दें कि भाजपा की तमाम महिला सांसदों के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती भी आजम के बयान को अशोभनीय बता चुकी हैं। उन्होंने कहा है कि आजम खान का बयान महिलाओं की गरिमा व सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने भी आजम खान के बयान की कड़ी निंदा करते हुए माफी मांगने की मांग की है।

बता दें कि भाजपा सांसद रमा देवी ने भी संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी से सपा सांसद आजम खान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय मिटिंग भी की गई है, जिसमें तय हुआ है कि सोमवार को स्पीकर ओम बिड़ला आजम खान से सदन में माफी मांगने के लिए कहेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर आजम खान सदन में माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। अब देखने वाली बात यह है कि रामपुर के सांसद आजम खान माफी मांगते हैं या फिर सदन में आजम के खिलाफ कार्यवाही होती है।

यह भी पढ़ें- सपा सांसद आजम खान के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग