
आजम के विवादित शब्द पर भड़कीं जया प्रदा, बोलीं- आजम खान और हसन को छाेड़ूंगी नहीं
रामपुर. अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा ने रामपुर से सपा सांसद आजम खान और मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन के खिलाफ जमकर जुबानी हमला बोला है। जया प्रदा ने प्रेसवार्ता के दौरान दोनों सांसदों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह दोनों को छोड़ेंगी नहीं। दोनों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेंगी। साथ ही पुलिस थाने में भी एफआईआर दर्ज कराएंगी। प्रेसवार्ता के दौरान जया प्रदा की आंखें भी नम हो गईं। उन्होंने भरे मन से कहा कि आजम खान ने जिस तर से अभद्र टिप्पणी की है, वह उनकी घटिया मानसिकता का प्रमाण है। इससे जया प्रदा ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की महिलाओं का अपमान हुआ है। अभद्र शब्द का इस्तेमाल उनके संस्कार को दिखाता है।
बता दें कि रामपुर में 29 जून को एक भाषण आजम खान ने किसी का नाम लिए बगैर बेहद घटिया शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आजम खान के इसी बयान को लेकर सोमवार को पूर्व सांसद जया प्रदा ने एक प्रेसवार्ता बुलाई और आजम खान के खिलाफ जमकर हमला बोला। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जया प्रदा ने कहा कि मैं इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगी और महिलाओं को इंसाफ दिला कर रहूंगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी जहां स्वस्थ समाज की बात करते हैं, वही आजम जैसे बदजुबान लोग महिलाओं का अपमान व असम्मान करते हैं और महिलाओं को गालियां देते हैं।
उन्होंने कहा कि आजम खान जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं। अब वह प्रजातंत्र में चुने हुए सांसद भी हैं। क्या रामपुर का यही संस्कार है कि लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद में ऐसे लोगों को भेजेंगे। आजम खान के दोगले रूप को जनता को पहचानना चाहिए। एकतरफ आजम शिक्षा की बात करते हैं और दूसरी तरफ खुद शिक्षा का माफिया, भूमाफिया हैं। वह सत्ता के पीछे पागल है। वह खुद कहता है कि मुझे कुछ नहीं चाहिए, मेरा दामन साफ है, दामन में कोई दाग नहीं है। इसलिए मैं पूछना चाहती हूं कि आजम पर अरबों की संपत्ति कहां से आई। आजम खान अपनी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बच्चियों को क्या यही सिखाते हैं कि महिलाओं को गालियां दो और उनका अपमान करो
रामपुर की धरती महान है, आजम खान रामपुर को तुम किस तरह दिखाना चाहते हो, कि रामपुर 'आर' खाना है या नाच घर
उन्होंने आजम पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि जिस शब्द (आजम खान द्वारा कहे गए अपशब्द पर) का तुम इस्तेमाल करते हो और गर्व के साथ कह रहे हो कि मैं इस शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं। इससे मुझे ऐसा लगता है कि तुम चरित्रहीन व्यक्ति हो। तुम्हारी वजह से कितने लोग बर्बाद हो गए हैं। मैं और देश की सभी महिलाएं प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करते हैं कि ऐसे लोगों पर नकेल डाली जाए, जिससे देश की महिलाएं स्वस्थ समाज में आत्मविश्वास के साथ जी सकें। आजम ने जो गलत बयानबाजी कि उससे पूरे देश की महिलाओं का अपमान हुआ है। आजम मुझे तो गाली बकता है, लेकिन देश की महिलाओं की ओर इशारा करते हुए जो भी बयानबाजी कर रहा है उससे सभी शर्मिंदा हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Published on:
01 Jul 2019 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
