
फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा थाम सकती हैं इस पार्टी का दामन
रामपुर. लोकसभा की रामपुर से समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकीं फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा भाजपा में शामिल हो सकती हैं। दरअलस, लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में समाजवादी पार्टी ने रामपुर सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को मैदान में उतार दिया है। सूत्रों की मानें तो भाजपा पूर्व सांसद जयप्रदा को आजम खान के खिलाफ रामपुर से प्रत्याशी बना सकती है। क्योंकि जयप्रदा ही आजम खान को सीधी टक्कर दे सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो रामपुर सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले प्रत्याशी घोषित करते हुए आजम खान को टिकट दे दिया है। बता दें कि यह पहली बार है जब आजम खान लोक सभा चुनाव में किस्मत आजमाने जा रहे हैं। इससे पहले वह 11 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्हें 9 बार जीत हासिल हुई है। यही वजह है कि सपा ने आजम खान पर दांव खेला है। ऐसे में किसी भी दल के लिए उन्हें टक्कर देना आसान नहीं होगा। वहीं बता दें कि जयप्रदा को रामपुर से सांसद का चुनाव जिताने में भी आजम खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अगर भाजपा यहां से जयप्रदा को चुनाव मैदान में उतारती है तो टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
मौजूदा समय में समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं। एक समय था जब आजम खान ने जय प्रदा के लिए चुनाव प्रचार किया था और उन्हें जिता भी दिया था, लेकिन पिछले कुछ साल से आजम खान जयप्रदा से नाराज चल रहे हैं। दोनों के बीच यह झगड़ा आजम और अमर सिंह के बीच तल्खी के कारण शुरू हुआ था। इसके बाद अखिलेश यादव ने जया प्रदा और अमर सिंह को सपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
Published on:
25 Mar 2019 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
