scriptVideo: सिक्योरिटी को तोड़ते हुए बैंक में घुसे शख्स ने कैशियर आैर गार्ड को कही एेसी बात, हूटर बजते ही मच गया हड़कंप | man entered bank and abusing cashier and guard in rampur | Patrika News

Video: सिक्योरिटी को तोड़ते हुए बैंक में घुसे शख्स ने कैशियर आैर गार्ड को कही एेसी बात, हूटर बजते ही मच गया हड़कंप

locationरामपुरPublished: Jan 18, 2019 12:01:27 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

बैंक में रुपये निकालने पहुंचा था शख्स

news

सिक्योरिटी को तोड़ते हुए बैंक में घुसे शख्स ने कैशियर आैर गार्ड को कही एेसी बात, हूटर बजते ही मच गया हड़कंप

रामपुर।यूपी के रामपुर में दिनदहाड़े पंजाब एंड सिंध बैंक में सिक्योरिटी को तोड़ते हुए अंदर पहुंचे शख्स ने लोगों के बीच कैशियर आैर गार्ड को गालियां देना शुरू कर दिया।जब इसका विरोध किया तो उसने जमकर धमकी दी।जिससे बैंक का हूटर बज गया।आनन फानन में गार्ड ने बैंक के गेट अंदर से बंद कर लिया।इस दौरान बैंक के अंदर मौजूद बैंक कर्मचारी और बैंक सेवा लेने आये लोग घबरा गए।लेकिन जैसे ही कोतवाली सिविल लाइन पुलिस बैंक पहुंची। तब तक हंगामा शान्त हो गया।बाद में पुलिस की मौजूदगी में बैंक कैशियर और स्थानिये युवक के बीच हुए विवाद का समझौता भी हो गया।

ताजा मामला रामपुर ज़िले की मुख्य शाखा पंजाब एंड सिंध बैंक का है।जहां पर एक बैंक खाता धारक शोहेब बैंक के अंदर पहुंचा।इसी दौरान बैंक के कार्य को लेकर कैशियर आैर खाताधारक के बीच बातचीत होती है।इसी दौरान शोहेब गुस्सा हो गया।बताया जा रहा है कि इस पर उसने पहले तो बैंक गार्ड से बत्तमीजी की।इसबीच बैंक कैशियर भी बोला और युवक ने उसे भी बैंक के अंदर ऐसा हड़काया की सब दंग रह गए।बैंक कैशियर के हड़काने को लेकर बैंक के अंदर बैंक कर्मचारी अधिकारी घबराने लगे।इसी दौरान बैंक का सिक्योरिटी हूटर बज गया। जिसके चलते बैंक में मौजूद अन्य लोग भी घबरा गये।वहीं बैंक गार्ड ने हिम्मत जुटाते हुए बैंक का अंदर से ताला बंद करके घटना की जानकारी पुलिस को दी।जहां पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल शुरु की बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो