रामपुर. समाजवादी पार्टी सांसद आजम पर किसानों की जमीन पर कब्जे को लेकर पुलिस और ईडी का शिकंजा कसता ही जा रहा है। रामपुर पुलिस प्रशासन आज यानी 16 अगस्त को उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लेने जा रहा है। बताया जा रहा है कि रामपुर पुलिस आज उनके रिजॉर्ट की दीवार और गेट को ढहाएगी। बता दें कि नहर विभाग की ओर से आजम खान को उनके हमसफर रिजॉर्ट के अवैध गेट और दीवार को हटाने के लिए एक बाद एक दो नोटिस भेजे गए थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस आज कार्रवाई कर सकती है।
बता दें कि 15 दिन पहले नहर विभाग के अधिशासी अभियंता ने आजम खान को एक नोटिस भेजा था। इसके 3 दिन के बाद फिर से दूसरा नोटिस भेजा गया, जिसमें कहा गया था कि अवैध रूप से बने गेट और दीवार को हटा लिया जाए, वरना प्रशासन इसे तोड़ने का कार्य करेगा। इतना ही नहीं तोड़फोड़ की कार्रवाई का खर्चा भी उन्हीं को देना पड़ेगा। अधिशासी अभियंता ने बताया था कि आजम खान ने सत्ता में रहते हुए एक हजार वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा करके हमसफर रिजॉर्ट का गेट बना लिया है। शिकायत के बाद मामले की जांच की गई तो यह बात सही पाई गई।
बता दें पिछले तीन माह में रामपुर पुलिस प्रशासन ने आजम खान के खिलाफ दो दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज किए हैं। वहीं ईडी ने भी आजम खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया था। सपा नेता आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने किसानों की जमीन को अवैध रूप से कब्जे में लेकर जौहर यूनिवर्सिटी बनाई है। इसी वजह से सासंद आजम खान को प्रशासन ने भूमाफिया भी घोषित कर दिया है।
Published on:
16 Aug 2019 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
