
Coronavirus: गुजरात में प्रति दस लाख पर 1859 कोरोना टेस्ट
रामपुर. जिले में फिर से कोराेना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। रामपुर में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 15 हो गई है। जबकि 21 लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं। फिलहाल करीब एक हजार लोगों को आइसोलेट किया गया है।
दरअसल, जिले के अब तक एक कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मुरादाबाद में मौत हुई है। मृतक टांडा का रहने वाला था। उसके परिवार के कुछ लोग अभी भी संक्रमण से जूझ रहे हैं तो कुछ ठीक हुए हैं। वहीं, कोरोना के छह नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है। इन सभी को इलाज के लिए जौहर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। फिलहाल प्रशासन जिले में आइसोलेट करीब एक हजार लोगों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। मुख्य चकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि अब तक जिले में 21 लोग ठीक होकर के घर चले गए हैं। जबकि कोरोना पाजेटिव 15 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।
बता दें कि कोरोना से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ विभाग समेत डीएम आन्जनेय कुमार सिंह खुद सड़कों पर उतरे हैं। नगर में सार्वजनिक स्थलों, सड़कों और हाइवे पर पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है, जो कि सख्ती से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे हैं। इसके साथ ही लगातार ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
Published on:
16 May 2020 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
