17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक व एटीएम से 2000 के नोट नदारत

इन दिनों भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में जाने वाले ग्राहकों को बडे़ गुलाबी नोट याने की 2000 रुपए काउंटर से मांगने पर भी नहीं मिल रहे है। इसकी एक वजह उपर से ही नए नोट नहीं आना कहा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Villagers circle the car on the possibility of distributing cash and l

Villagers circle the car on the possibility of distributing cash and l

रतलाम। इन दिनों भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में जाने वाले ग्राहकों को बडे़ गुलाबी नोट याने की दो हजार रुपए काउंटर से मांगने पर भी नहीं मिल रहे है। इसकी एक वजह उपर से ही नए नोट नहीं आना कहा जा रहा है। यहां तक की अब एक सप्ताह से एटीएम में भी दो हजार के नोट की तंगी हो गई है। एसबीआई के एटीएम से 200, 200 व 100 रुपए के नोट आ रहे है, लेकिन दो हजार रुपए के नोट आना बंद हो गए है।

रतलाम को सौगात : कमलनाथ सरकार का बड़ा तोहफा

एसबीआई में काम करने वाले कर्मचारियों के अनुसार उपर से आदेश आए है कि 100 व 200 रुपए के लेन - देन को अधिक करें। एसबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक इस बारे में लिखित में आदेश आ गए है कि दो हजार रुपए के नोट का लेनदेन नहीं करें। इसकी वजह नहीं बताई गई है, लेकिन एक सप्ताह से बैंक के तमाम काउंटर से दो हजार रुपए के नोट नहीं दिए जा रहे है।

ज्योतिष : शनि की शुक्र पर नजर, पांच राशि वालों का होगा तबादला

100 रुपए का लेनदेन बढ़ाया

बैंक ने अचानक से 100 रुपए का लेनदेन को बढ़ा दिया है। इसकी वजह यही बताई जा रही है कि ग्राहक नोट लेने के बाद जमा नहीं कर रहे है, लेकिन साथ ही यह भी अधिकारी स्वीकार कर रहे है कि दो हजार के नोट का लेनदेन के बजाए 200, 100 रुपए के लेनदेन को बढ़ावा देने की बात की गई है।

4 वर्ष की बेटी बिलख रही थी रेलवे स्टेशन पर, फिर हुआ यह...

ग्राहक जमा नहीं कर रहे

यह सही है कि दो हजार रुपए के नोट का लेनदेन बैंक से नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह ग्राहकों का रुपए लेने के बाद जमा करना नहीं है। उपर से नए नोट आना बंद हो गए है।
- एसपी अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक, ग्राहक उपभोक्ता चैनल, एसबीआई मुख्य शाखा

पूरे शहर के है यह जीजी जीजाजी, दस साल से कर रहे यह बड़ा काम

मध्यप्रदेश में दबंग आईपीएस का बड़ा निर्णय, अब कश लगाना पडेग़ा भारी

रतलाम सर्किल में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरपोर्ट मंजूर किया

PINK BOOK VIDEO दिल्ली रतलाम मुंबई के बीच 200 की स्पीड करने के लिए राशि जारी

VIDEO बेटे को घायल देखा तो पिता की हार्ट अटैक से मौत, विवाद में 8 धायल

IMAGE CREDIT: Net