
राम दरबार में आरती के साथ ही आतिशबाजी से गूंजा आसमान
रतलाम. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्य की जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत की, वैसे ही मध्यप्रदेश के रतलाम में राम भक्तों ने आसमान को आतिशबाजी से गूंजा दिया। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश ने भी भगवान श्रीराम के प्रति भक्तों के प्रेम को कम नहीं होने दिया। इधर राममंदिर रोड पर भगवान के मंदिर में ढ़ोल, नगाड़े आदि के साथ महाआरती का आयोजन हुआ। रतलाम में उत्साह इतने चरम पर है कि मानों पूरा शहर ही राममय हो गया है।
सुबह से शहर के विभिन्न मोहल्लों में धर्मध्वजा लहराने का कार्य शुरू हो गया था। कई घरों की छत पर केसरिया ध्वज लहराकर मानो संदेश दे रहा था कि रामयुग की वापसी हो गई है। इन सब के बीच शहर के राममंदिर, बालाजी हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में दीपक लगाकर आरती, महाआरती के आयोजन की शुरुआत हो गई। दिलीप नगर में लड्डूओं को प्रसादी के रुप में वितरीत किया गया तो कई मोहल्लों में सड़क पर आकर आमजन ने जमकर आतिशबाजी की।
शाम में होंगे कई आयोजन
इधर शाम को भी मंदिरों में कई आयोजन होंगे। शहर के पैलेस रोड चौराहे पर स्थित श्री नित्यचिंताहरण मंदिर में महाआरती के बाद मिठाई का वितरण तो होगा ही इसके अलावा दीपक से आकर्षक रोशनी की जाएगी। इसके अलावा शहर के रामोला मंदिर में भी माहेश्वरी समाज ने दीपक लगाकर अपनी आस्था को प्रकट किया है।
Published on:
05 Aug 2020 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
