23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम दरबार में आरती के साथ ही आतिशबाजी से गूंजा आसमान

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्य की जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत की, वैसे ही मध्यप्रदेश के रतलाम में राम भक्तों ने आसमान को आतिशबाजी से गूंजा दिया। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश ने भी भगवान श्रीराम के प्रति भक्तों के प्रेम को कम नहीं होने दिया। इधर राममंदिर रोड पर भगवान के मंदिर में ढ़ोल, नगाड़े आदि के साथ महाआरती का आयोजन हुआ।

2 min read
Google source verification
राम दरबार में आरती के साथ ही आतिशबाजी से गूंजा आसमान

राम दरबार में आरती के साथ ही आतिशबाजी से गूंजा आसमान

रतलाम. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्य की जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत की, वैसे ही मध्यप्रदेश के रतलाम में राम भक्तों ने आसमान को आतिशबाजी से गूंजा दिया। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश ने भी भगवान श्रीराम के प्रति भक्तों के प्रेम को कम नहीं होने दिया। इधर राममंदिर रोड पर भगवान के मंदिर में ढ़ोल, नगाड़े आदि के साथ महाआरती का आयोजन हुआ। रतलाम में उत्साह इतने चरम पर है कि मानों पूरा शहर ही राममय हो गया है।

उधर श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन, इधर आतिशबाजी पर रोक

सुबह से शहर के विभिन्न मोहल्लों में धर्मध्वजा लहराने का कार्य शुरू हो गया था। कई घरों की छत पर केसरिया ध्वज लहराकर मानो संदेश दे रहा था कि रामयुग की वापसी हो गई है। इन सब के बीच शहर के राममंदिर, बालाजी हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में दीपक लगाकर आरती, महाआरती के आयोजन की शुरुआत हो गई। दिलीप नगर में लड्डूओं को प्रसादी के रुप में वितरीत किया गया तो कई मोहल्लों में सड़क पर आकर आमजन ने जमकर आतिशबाजी की।

बांद्रा देहरादुन ट्रेन के मामले में रेलवे ने लिया बड़ा निर्णय

शाम में होंगे कई आयोजन

इधर शाम को भी मंदिरों में कई आयोजन होंगे। शहर के पैलेस रोड चौराहे पर स्थित श्री नित्यचिंताहरण मंदिर में महाआरती के बाद मिठाई का वितरण तो होगा ही इसके अलावा दीपक से आकर्षक रोशनी की जाएगी। इसके अलावा शहर के रामोला मंदिर में भी माहेश्वरी समाज ने दीपक लगाकर अपनी आस्था को प्रकट किया है।

समाप्त हो गए तिथि के विवाद, अब इस तरह तैयार होंगे हिंदू पंचाग