
रतलाम में बड़ा हादसा : मजदूरों को लेकर जा रही ट्रॉली पलटी, एक मासूम सहित 23 घायल
रतलाम। कोरोना वायरस में लगे लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलने के साथ ही सड़क दुर्घटना होना शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश के रतलाम में मंगलवार सुबह आदिवासी अंचल में रेलवे के चल रहे निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा ले जाई जा रही ट्रॉली पलट गई। इससे एक मासूम सहित कुल 23 घायल हो गए। इसमे 21 को जिले के रावटी में तो दो को रतलाम रैफर किया गया है। घटना के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने डीआरएम रतलाम से बात की है।
रावटी पुलिस थाना अंतर्गत मलवासी तंबोलिया रोड पर एक ट्रैक्टर पलटी खा गया। जानकारी के अनुसार रेलवे का ठेकेदार ओमप्रकाश निवासी भोपाल के मजदूर, रावटी भैरवगढ़ रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर किलोमीटर नंबर 632-33 के बीच पटरी बदलने का काम के लिए जा रहे थे। यह मजदूर रावटी रेलवे स्टेशन से ट्रैक्टर में बैठकर निर्माण कार्य वाली जगह पर जा रहे थे। मलवासी तंबोलिया के बीच यू टर्न मोड़ पर ट्रैक्टर पलटी खा गया। जिसमें करीब २३ मजदूर घायल हो गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी पर डॉ पीयूष मांगरिया ने प्राथमिक उपचार कर एक मासूम व एक महिला को रतलाम रैफर किया है। पुलिस थाना रावटी के थाना प्रभारी अशोक निनामा के नेतृत्व में सहायक थाना प्रभारी महेश शुक्ला, उपनिरीक्षक शिवनाथ सिंह राठौर दल बल के साथ मौके पर पहुंचेघायलों को प्राथमिक केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी भिजवाया गया।
डीआरएम रतलाम से की बात
जिले के रावटी क्षेत्र में रेलवे ठेकेदार के मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्राली मंगलवार सुबह पलट गई। उसमें 23 मजदूर थे। इनमें एक महिला तथा एक बच्चे को ज्यादा चोट आने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। शेष सभी को हल्की चोटें आई हैं, और वे रावटी शासकीय चिकित्सालय में भर्ती किए जाकर उपचाररत हैं। इस संबंध में कलेक्टर रुचिका चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन के नियम अनुसार मजदूरों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें। इसके साथ ही चिकित्सालय में मजदूरों का बेहतर उपचार हो इस बात को देखा जाए। इस संबंध में कलेक्टर रुचिका चौहान ने रेलवे डीआरएम रतलाम विनीत गुप्ता को भी जानकारी दी है।
Published on:
19 May 2020 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
