18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम में बड़ा हादसा : मजदूरों को लेकर जा रही ट्रॉली पलटी, एक मासूम सहित 23 घायल

कोरोना वायरस में लगे लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलने के साथ ही सड़क दुर्घटना होना शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश के रतलाम में मंगलवार सुबह आदिवासी अंचल में रेलवे के चल रहे निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा ले जाई जा रही ट्रॉली पलट गई। इससे एक मासूम सहित कुल २३ घायल हो गए। इसमे २१ को जिले के रावटी में तो दो को रतलाम रैफर किया गया है।

2 min read
Google source verification
रतलाम में बड़ा हादसा : मजदूरों को लेकर जा रही ट्रॉली पलटी, एक मासूम सहित 23 घायल

रतलाम में बड़ा हादसा : मजदूरों को लेकर जा रही ट्रॉली पलटी, एक मासूम सहित 23 घायल

रतलाम। कोरोना वायरस में लगे लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलने के साथ ही सड़क दुर्घटना होना शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश के रतलाम में मंगलवार सुबह आदिवासी अंचल में रेलवे के चल रहे निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा ले जाई जा रही ट्रॉली पलट गई। इससे एक मासूम सहित कुल 23 घायल हो गए। इसमे 21 को जिले के रावटी में तो दो को रतलाम रैफर किया गया है। घटना के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने डीआरएम रतलाम से बात की है।

इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश

रावटी पुलिस थाना अंतर्गत मलवासी तंबोलिया रोड पर एक ट्रैक्टर पलटी खा गया। जानकारी के अनुसार रेलवे का ठेकेदार ओमप्रकाश निवासी भोपाल के मजदूर, रावटी भैरवगढ़ रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर किलोमीटर नंबर 632-33 के बीच पटरी बदलने का काम के लिए जा रहे थे। यह मजदूर रावटी रेलवे स्टेशन से ट्रैक्टर में बैठकर निर्माण कार्य वाली जगह पर जा रहे थे। मलवासी तंबोलिया के बीच यू टर्न मोड़ पर ट्रैक्टर पलटी खा गया। जिसमें करीब २३ मजदूर घायल हो गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी पर डॉ पीयूष मांगरिया ने प्राथमिक उपचार कर एक मासूम व एक महिला को रतलाम रैफर किया है। पुलिस थाना रावटी के थाना प्रभारी अशोक निनामा के नेतृत्व में सहायक थाना प्रभारी महेश शुक्ला, उपनिरीक्षक शिवनाथ सिंह राठौर दल बल के साथ मौके पर पहुंचेघायलों को प्राथमिक केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी भिजवाया गया।

रेलवे का बड़ा ऐलान : 22 मई से यात्रा होगी आसान, मिलेगी वेटिंग टिकट की सुविधा

डीआरएम रतलाम से की बात
जिले के रावटी क्षेत्र में रेलवे ठेकेदार के मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्राली मंगलवार सुबह पलट गई। उसमें 23 मजदूर थे। इनमें एक महिला तथा एक बच्चे को ज्यादा चोट आने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। शेष सभी को हल्की चोटें आई हैं, और वे रावटी शासकीय चिकित्सालय में भर्ती किए जाकर उपचाररत हैं। इस संबंध में कलेक्टर रुचिका चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन के नियम अनुसार मजदूरों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें। इसके साथ ही चिकित्सालय में मजदूरों का बेहतर उपचार हो इस बात को देखा जाए। इस संबंध में कलेक्टर रुचिका चौहान ने रेलवे डीआरएम रतलाम विनीत गुप्ता को भी जानकारी दी है।

मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

BREAKING रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल बदला

BREAKING मजदूरों को नहीं चलना होगा अब पैदल, हो गया बड़ा निर्णय

हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव