3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम में दो पक्षों के बीच तनाव, दुकान जलाई, एक गंभीर, भारी पुलिसबल तैनात

Tension Between 2 Parties in Kamed : दो लोगों के बीच शुरु हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते दो पक्षों के बीच विवाद का रूप धारण कर लिया। घटना के बाद इलाके में तनाव के हालात हैं। फिलहाल, पूरे गांव में भारी पुलिसबल तैनात है।

2 min read
Google source verification
Tension between 2 parties in kamed

Tension Between 2 Parties in Kamed :मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सोमवार की सुबह मामूली बात पर शुरु हुए विवाद ने देखते ही देखते दो पक्षों के बीच तनाव के हालात उतपन्न कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, किसी बात पर हुए विवाद में एक शख्स के साथ चाकूबाजी की गई, साथ ही दुकान में आग भी लगाई गई है, जिससे हालात बिगड़ गए और दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। बताया जा रहा है कि, हालात बिगड़ने पर दोनों तरफ से पथराव भी हुआ है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात है।

बता दें कि जिले के बिलपांक थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव कमेड में ये विवाद हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वली मोहम्मद नाम के आरोपी ने धानेरा में रहने वाले लाल सिंह पर चाकू से हमला कर घायल किया है। हालांकि, घायल को तत्काल ही जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। लेकिन, बाद में हालात बिगड़ने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया है।

हिंसक भीड़ ने दुकान में लगाई आग

इधर, जानकारी लगते ही बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात काबू करने का प्रयास किया। साथ ही, आला अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया। जानकारी लगते ही एडीशनल एसपी राकेश खाखा, एसडीओपी किशोर पटनवाला, एसपी अमित कुमार सहित कई सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, जिला प्रशासन से ADM डॉ शालिनी श्रीवास्तव, SDM ग्रामीण विवेक सोनकर, तहसीलदार पिंकी साठे भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। इलाके को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- सावधान! इस सड़क पर एक साथ घूम रहे हैं 4 बाघ, रोमांचित कर देगा वीडियो

'हालात काबू में हैं'

मामले को लेकर एडीशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। बारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। वहीं, रतलाम नगर निगम से बुलाई गई दमकल वाहन की सहायता से दुकान में की गई आगजनी पर भी काबू पा लिया गया है।

शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

एसडीओपी किशोर पटनवाला के अनुसार, आरोपी की तलाश जारी है। वहीं, हालात बिगाड़ने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।