
Maha Corona: महाराष्ट्र में 3648 लोग संक्रमित, मुंबई में 2268 मरीज, राज्य में 11 की मौत
रतलाम. कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी बन चुकी है। भारत भी इस संक्रमक बीमारी से अछूता नहीं रहा है। धीरे धीरे संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इस संक्रमण को रोकने के लिए सम्पूर्ण देश में जारी लॉक डाउन के बीच सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है जिले कि आयुष चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने कोरोना से जंग में आयुष विभाग के चिकित्सक और स्टाफ भी लड़ रहा हैं। इन डॉक्टरों ने घरेलू खाद्य सामग्री का उपयोग करके कोरोना से लडऩे की शक्ति मिलेगी यह बात कही है।
इन चिकित्सकों ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के तरीके भी बताएं है। इस जंग में आयुष विभाग के उन चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका भी बेहद अहम है, जो पहली कतार में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग लड़ रहे हैं। सही मायने में कहें तो आयुष विभाग के चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका महामारी से जंग में बिल्कुल वैसे ही है, जैसे एक शरीर में रीड़ की हड्डी की होती है। चिकित्सकों की पूरी एक टीम मरीजों की देखभाल कर रही है। सुबह हो या शाम, दिन हो या रात ये टीम डटी हुई है। कोरोना की जंग में शामिल होकर संक्रमण से लडऩे के लिए आयुष चिकित्सकों की सेवाएं नगरीय व ग्रामीण इलाकों में इलाज करने में सराहनीय भूमिका अदा की जा रही है।
ये है रतलाम की टीम
रतलाम शहर में डां. बलराज चौहान, डॉ. आशीष राठौर, डां. इंतेखाब मंसूरी, डां. प्रीति मईडा, डां. संगीता सोलंकीरतलाम ग्रामीण में डां. रमेश कटारा, डां. नेवालाल भुगवाड़े,डां. अंकित विजियावत,डां. रंजीता सिंगार,डां. रवि कलाल, डां. वर्षा राठौर, डां. रागिनी शर्मा शामिल है, जबकि पैरामेडिकल टीम में कैलाश यादव, अनिल मेहता, हिम्मतलाल अकोदिया, ज्योति पाटिल, अशोक शर्मा, शिकारिया ब्रह्मणे कार्य कर रहे है।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के तरीके बताए
- सुबह 10 ग्राम यानी एक चम्मच च्यवनप्राश का सेवन करें।
- यदि आपको मधुमेह है तो शुगर फ्री च्यवनप्राश का सेवन करें।
- गर्म दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर दिन में एक या दो बार पीएं।
- तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सूखी अदरक और मुनक्का से बनी हर्बल चाय/काढ़ा दिन में एक या दो बार पीएं।
Published on:
19 Apr 2020 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
