
Corona virus: 512 व्यक्तियों को किया आइसोलेशन, जांच की मांग पर किया रैफर महिला को किया रैफर
रतलाम. तड़के करीब 5 बजने को थे, जब मोबाइल की घंटी बजी। फोन उठाया तो सामने से नयागांव की एक महिला रोती हुई कह रही थी, भाभी, कल बंद था, मुन्ना रो रहा है, दूध नहीं है। यह फोन आया था वार्ड नंबर आठ की पूर्व पार्षद सीमा टांक के मोबाइल पर। इसके बाद वे उसी समय घर से निकली व महिला के यहां दूध देकर आई, लेकिन भोर होते होते उन्होंने मोहल्ले के समाजसेवियों को एकत्रित किया। कुछ राशि स्वयं की तरफ से मिलाई तो कुछ मोहल्ले वालों ने, इसके बाद वॉर्ड की 5 कॉलोनियों में रहने वाले करीब 800 से अधिक परिवार के लिए दूध, राशन का वितरण करवाया।
क्षेत्रीय नागरिक मंगलसिंह पंचार ने पत्रिका को बताया कि सुबह जब करीब 6 बजे पूर्व पार्षद टांक का फोन आया तो वे भी हैरान रह गए। इतनी सुबह वे कभी फोन नहीं करती। इसके बाद उन्होंने पूरा वाक्या बताया व कहा कि इस प्रकार के मोहल्ले में अनेक लोग है, मदद करना चाहिए। इसके बाद सुबह 7 बजे तक सोशल डिस्टेंस रखकर सभी को एकत्रित किया व राशि जुटाकर मदद करने का अभियान चलाया।
यह दिया 800 परिवार को
पंवार के अनुसार इस दौरान नयागांव, कृष्णा विहार, भवानी नगर, शिवनगर, बाणेश्वरी कॉलोनी में रहने वाले 800 से अधिक परिवार को आटा, दाल, चांवल, दूध, नमक, मिर्ची सहित जरूर सामान उपलब्ध कराया गया। यह क्रम सुबह 10 बजे बाद तक चलता रहा। सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना क्षेत्र से पुलिस भी पहुंची, लेकिन जब पता चला कि मदद की जा रही है तो आए हुए दो जवान भी अपनी तरफ से एक हजार रुपए सहयोग राशिा देकर चले गए। मोहल्ले में इस कार्य को मंगलसिंह पंवार, राधेश्याम पांचाल, भगमसिंह, रामबाबू यादव, आशा सोनी आदि ने मिलकर किया।
यही पीडि़त मानवता की सेवा है
देश व दुनिया इस समय कोरोना वायरस से लड़ रही है। हमारे क्षेत्र में भी हमने मदद का अभियान चलाया है। सुबह फोन आया था यह सच है, लेकिन पीडि़त मानवता की सेवा करना ही सच्ची ईश्वर आराधना है।
- सीमा टांक, पूर्व पार्षद, वार्ड नंबर आठ
Published on:
02 Apr 2020 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
