
कोरोना वायरस के बीच GOOD NEWS, रतलाम बनेगा संभाग, जावरा बनेगा जिला
रतलाम. कोरोना से लड़ी जाने वाली जंग के लिए रतलाम के लिए खुश खबर है। यहां पर कोरोना संक्रमित लोगों की जांच करने की मशीन आरटी पीसीआर रतलाम के मेडिकल कॉलेज को शनिवार को मिल गई है। सोमवार तक टेक्नीशियन रतलाम पहुंचकर इसे कॉलेज की लेबोरेटरी में इंस्टाल कर दिया जाएगा। मशीन के आने के बाद तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई है और अगले सप्ताह से रतलाम में ही कोरोना की जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है।
कोरोना संक्रमित लोगों की जांच करने की मशीन आरटी पीसीआर रतलाम के मेडिकल कॉलेज को शनिवार को मिल गई है। सोमवार तक टेक्नीशियन रतलाम पहुंचकर इसे कॉलेज की लेबोरेटरी में इंस्टाल कर दिया जाएगा। मशीन के आने के बाद तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई है और अगले सप्ताह से रतलाम में ही कोरोना की जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके लिए टेक्नीशियनों की भर्ती भी कर ली गई है। खास बात यह है कि रतलाम में अगले सप्ताह से ही रैपिड टेस्ट की सुविधा भी मिल जाएगी।
रतलाम रेड जोन में
रतलाम में कुछ ही दिनों में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 10 को पार करके 12 तक पहुंचने से रतलाम को रेड जोन में शामिल कर लिया गया है। जहां कोरोना पाजिटिव मिले उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया बना दिया गया है। रतलाम से भेजे जा रहे सेंपलों की जांच में समय लगने से विधायक चेतन्य काश्यप ने प्रयास करके राज्य सरकार से आरटी पीसीआर मशीन को रतलाम मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध करवा दिया है। मेडिकल कॉलेज में शनिवार की दोपहर को यह मशीन पहुंच गई है और सोमवार तक इसे इंस्टाल कर दिया जाएगा। विधायक काश्यप ने बताया कि मेडिकल कॉलेज को सारी तैयारियां करने को कह दिया गया है। कुछ टेक्नीशियन मेडिकल कॉलेज के पास थे और कुछ की इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्ति कर ली गई है।
कोरोना मरीजों की प्रारंभिक जांच पता चल जाएगी
मशीन के साथ जांच कीटे आई है लेकिन और जांच कीटें भी जल्द ही रतलाम को मिल जाएगी। मेडिकल कॉलेज को मिली मशीन से रैपिड टेस्ट की सुविधा भी होगी। इसकी जांच कीट भी सरकार से अगले सप्ताह तक मिल जाएगी जिससे कुछ ही समय में कोरोना मरीजों की प्रारंभिक जांच पता चल जाएगी। इसमें प्रारंभिक लक्षण सामने आने पर इसकी विस्तार से जांच और प्रारंभिक जांच की पुष्टि के लिए पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
पाजिटिव या निगेटिव है इसका पता लगाया जा सकेगा
मेडिकल कॉलेज को आरटी पीसीआर मशीन मिल गई है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमित की जांच की जाकर पाजिटिव या निगेटिव है इसका पता लगाया जा सकेगा। अब तक इंदौर और भोपाल में जांच कराई जा रही थी। रतलाम मेडिकल कॉलेज को मशीन मिलने के बाद अगले सप्ताह से रतलाम में जांच शुरू कर दी जाएगी। सारी तैयारियां पूरी हो गई है। मशीन का इंस्टालेशन अगले सप्ताह हो जाएगा।
- चेतन्य कुमार काश्यप, विधायक, रतलाम शहर
Published on:
19 Apr 2020 11:05 am

बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
