scriptVIDEO रतलाम में घर से निकलते ही, पुलिस देती है सटाक | ratlam corona virus covid 19 news | Patrika News

VIDEO रतलाम में घर से निकलते ही, पुलिस देती है सटाक

locationरतलामPublished: Apr 17, 2020 09:35:04 am

Submitted by:

Ashish Pathak

अब पुलिस ने घर से बाहर निकलते ही, कुछ दूर चलते ही इस प्रकार के लोगों का इलाज करना शुरू कर दिया है। इन लोगों को पुलिस के द्वारा डंडे का प्रसाद दिया जा रहा है। यहां देखें खबर का VIDEO

ratlam corona virus covid 19 news

ratlam corona virus covid 19 news

रतलाम. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 2 को 3 मई तक लागू किया है। शहर में कंटेनमेंट क्षेत्र में इस समय अधिक सख्ती है, लेकिन कुछ लोग फिर भी घर से बाहर आ रहे है। कोरोना को हराने कंटेनमेंट एरिया में सख्ती करने का निर्णय लिया गया है। इधर गुरुवार को शाम तक एक भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आने से सबने राहत की सांस ली है। अब पुलिस ने घर से बाहर निकलते ही, कुछ दूर चलते ही इस प्रकार के लोगों का इलाज करना शुरू कर दिया है। इन लोगों को पुलिस के द्वारा डंडे का प्रसाद दिया जा रहा है। यहां देखें खबर का VIDEO
VIDEO नियमों का उल्लंघन: कंटेनमेंट एरिया में बेखौफ घुमती रही महिलाएं

रतलाम में एकदम से कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख अब पुलिस प्रशासन भी थोड़ा और स त हो गया है। खासकर कंटेनमेंट एरिये में बेवजह घर से बाहर किसी को भी नहीं निकलने दिया जा रहा है। बिना काम के घर के बाहर गाड़ी लेकर निकलने वालों पर पुलिस ने स ती दिखाई और जमकर डंडे बरसाए। वहीं पुलिस ने शहर में अन्य हिस्सों में बेवजह घर से बाहर आने वालों को कहीं प्यार से समझाया तो कहीं डंडा दिखाकर सजा भी दी। इन सबके बीच राहत भरी बात यह है कि मंगलवार रात व बुधवार शाम को दस मरीजों की कारोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को शाम तक एक भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आने से सबने राहत की सांस ली।
RATLAM में कोरोना वायरस : हाईकोर्ट पहुंचा मामला

ratlam <a  href=
Corona virus covid 19 news” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2020/04/17/ratlam_latest_news_6009184-m.jpg”>दो दिन नहीं मिलेगी फल-सब्जी
कोरोना के बढ़ते सक्रंमण को देखते हुए अब अगले दो दिन शहरवासियों को फल-सब्जी नहीं मिल सकेगी। इस संबंध में अतिरिक्त अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जमुना भिड़े ने एक नया आदेश जारी कर कहा कि फल-सब्जी की होम डिलेवरी के लिए सुबह 8 से शाम 5 बजे तक की छूट दी गई है। इसे 16 अप्रैल की रात 12 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
VIDEO Ratlam में प्रशासन सख्त, पर कुछ लोग नहीं मान रहे

ratlam corona virus covid 19 news
लोग खुद कर रहे खुद को पैक
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों कोरोना केे संक्रमण को फैलता देख अब अपनी कॉलोनी व रहवासी क्षेत्रों को स्वयं सील करने में लग गए है। कॉलोनी वालों के द्वारा किसी भी प्रकार के बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। दूध व फल-सब्जी जो नियमित लाते है, सिर्फ उन्हे ही प्रवेश दे रहे।
रतलाम VIDEO : टोटल लॉकडाउन, इन नंबर से घर आएगी सब्जी, किराना सामान

ratlam corona virus covid 19 news
पुलिस को पिला रहे नींबू पानी
आमजन की सुरक्षा के लिए सड़कों पर खड़े व छाव तलाश कर बैठे पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस ने चलित कैफेटैरिया चलाया है, शहर में हर पाइंट पर बैठे जवानों तक नींबू पानी पहुंचा रही है। गर्मी में राहत व कोरोना को मात देने में नींबू पानी सबसे बेहतर उपाय होने से इस पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो