
Happy news before Lockdown 4.0
रतलाम. लंबे समय से संभाग की मांग कर रहे रतलाम के लिए खुश खबर है। शहर में मेडिकल कॉलेज के बाद अब जल संसाधन विभाग का संभागीय कार्यालय इसी माह से काम करना शुरू कर देगा। इसके लिए पुराने कलेक्टर कार्यालय में नए कार्यालय को स्थान आवंटन हो गया है व सामान आने की शुरुआत मंगलवार सुबह से हो गई। शासन ने अधीक्षण यंत्री की स्थापना कर दी है। नए कार्यालय से बड़ा लाभ यह होगा कि रतलाम सहित दो जिलों व गांधीसागर बांध से जुड़ी योजनाओं को लाभ होगा।
जल संसाधन विभाग का मंडल कार्यालय इसी माह से पुराने कलेक्टर कार्यालय में काम करना शुरू कर देगा। कार्यालय के लिए जरूरी सामान आने की शुरुआत हो गई है व अधिकारियों के अनुसार एक पखवाड़े में इसकी शुरुआत हो जाएगी। इंदौरा में पदस्थ एसएम चतुर्वेदी को संभागीय मंडल कार्यालय का पहला अधीक्षण यंत्री बनाया गया है।
यह होगा यहां पर काम
अधिकारियों के अनुसार अब तक रतलाम, मंदसौर, नीमच जिले सहित गांधीनगर बांध से जुड़े रखरखाव, नए तालाब का निर्माण, पूर्व के तालाब के बारे में नए निर्णय, सिंचाई परियोजना, तालाब से कही पर पानी देना आदि बारे में निर्णय स्थानीय याने की जिला स्तर पर नहीं होता रहा है। इसके लिए फाइल चलकर उज्जैन संभागीय कार्यालय जाती थी। इसके बाद मंजूरी आदि किसी भी कार्य में होती थी। इससे एक पखवाड़े से लेकर एक माह तक का समय व कभी कभी तो दो से तीन माह तक का समय लगता रहा है। अब संभागीय कार्यालय खुलने से हर प्रकार की मंजूरी नए कार्यालय में हो जाएगी। इससे विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं में अब समय नहीं लगेगा।
जल्दी मंजूर होगी योजनाएं
रतलाम में इसी माह से जल संसाधन विभाग का संभागीय कार्यालय काम करना शुरू कर देगा। शासन ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसके लिए कार्यालय खोलने के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है।
- चेतन काश्यप, शहर विधायक
Published on:
12 Aug 2020 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
