
train cancel
रतलाम। रेल मंडल सहित देशभर में रेलवे के कार्मिक विभाग को इंजीनियरिंग विभाग में मर्ज करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए पश्चिम रेलवे व मंडल से प्रस्ताव व कर्मचारियों की जानकारी मांग ली गई है। इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी रेल संगठन को लगी है, उन्होंने विरोध की योजना ली है। इंजीनियरिंग विभाग में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व इलेक्टिकल इंजीनियरिंग शामिल है, इनको तो एक किया जा ही जाएगा इसमे कार्मिक विभाग को भी मर्ज किया जाएगा। यह कार्य इसी माह में 15 दिसंबर के बाद कभी भी हो जाएगा।
रेलवे में कार्य को चुस्त दूरस्त बनाने का दावा करते हुए व व्यय को कम करने की शुरुआत करते हुए अलग-अलग विभाग व इससे जुड़े कर्मचारियों को एक ही विभाग मे मर्ज करने की योजना पर काम की शुरुआत हो गई है। इस एकत्रिकरण का उद्देश्य में यह कहा जा रहा है कि इससे कार्यक्षमता बेहतर होगी। लेकिन रेल संगठनों का विरोध शुरू हो गया है। इन सब के बीच इस बारे में मंडल से कार्मिक विभाग व तीनों प्रकार के इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है। कार्मिक विभाग में करीब 300 कर्मचारी तो तीनों प्रकार की इंजीनियरिंग विभाग में पांच हजार से अधिक कर्मचारी है। आने वाले दिनों में यह सब एक हो जाएंगे। इसकी घोषणा इसी माह के अंत में होने की बात की जा रही है।
अब बन गई आंदोलन की योजना
वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ व वेस्टर्न रेलवे एम्प्लायज यूनियन इसके विरोध में उतर गया है। इसके लिए यूनियन व मजदूर संघ के मंडल मंत्री एसबी श्रीवास्तव व बीके गर्ग ने रणनीति बना ली है। विरोध के पहले मंडल के बेरछा, शुजालपुर, सीहोर में इंजीनियरिंग, यातायात, बिजली, संकेत विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों से मिलेंगे। इसके अलावा उज्जैन, चित्तौडग़ढ़, गोधरा से लेकर दाहोद आदि सेक्शन में इसी प्रकार का दौरा आगामी दिनों में तय किया जा रहा है।
Published on:
09 Dec 2019 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
