13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका ब्रेकिंग: 508 ट्रेन का किराया बढ़ेगा

पत्रिका ब्रेकिंग: देश की 508 यात्री ट्रेन में रेलवे किराया बढ़ाने वाली है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है। इसकी वजह इन पैसेंजर ट्रेन को रेलवे मेल व एक्सपे्रस ट्रेन में बदलने जा रहा है। इस दौरान भारतीय रेलवे में ट्रेन की गति तेज होगी व स्टॉपेज कम होंगे।

3 min read
Google source verification
Indian Railway : irctc 508 train fare will increase

Indian Railway : irctc 508 train fare will increase

रतलाम. पत्रिका ब्रेकिंग: देशभर में कोरोना वायरस व इसके बाद लगे लॉकडाउन से उपजे मंदी के हालात का असर भारतीय रेलवे पर भी होगा। रेल मंडल में 10 ट्रेन का यात्री किराया बढ़ाने की तैयारी हो गई है। देश की बात करें तो यह संख्या 508 पैसेंजर ट्रेन की है, जबकि पश्चिम रेलवे में यह संख्या 38 ट्रेन है। यह वो ट्रेन है जिनके पैसेंजर श्रेणी को IRCTC बदलकर मेल एक्सप्रेस में बदलाव कर रही है। इन ट्रेन के ठहराव भी कई छोटे स्टेशन पर बंद करने की योजना है।

रेलवे बंद करेगी इन ट्रेन को, आपके शहर की भी ट्रेन शामिल

IMAGE CREDIT: patrika

इस तरह होगा बदलाव
अनारक्षित डिब्बे में न्यूनतम किराया इस समय 10 रुपए है जो बढ़कर 30 रुपए हो जाएगा जबकि आरक्षित शयनयान में न्यूनतम मूल किराया 80 रुपए है जो बढ़कर 125 रुपए हो जाएगा। जो दूरी अनुसार बढ़ता जाएगा। इसमे अन्य प्रभार अलग शामिल होंगे तब किराया और बढ़ जाएगा।

एसबीआई ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा

यह जारी हुए आदेश
17 जून को जारी आदेश में लिखा गया है कि डेमू, मेमू सहित कई पैसेंजर ट्रेन को छोड़कर वे सभी ट्रेन जो 200 किमी के अधिक दायरे में चलती है उनको पैसेंजर से मेल व एक्सपे्रस ट्रेन में बदलने के लिए इनके कम आय वाले स्टेशन के ठहराव बंद किए जाए व गति बढ़ाने के लिए प्रस्ताव को 19 जून की शाम 4 बजे तक अनिवार्य रुप से भेजा जाए।

भारतीय रेलवे ने फिर बदले ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियम

मंडल में इन ट्रेन पर असर
रेल मंडल की बात करें तो इंदौर छिंदवाड़ा पैसेंजर, दाहोद हबीबगंज पैसेंजर, बीना नागदा पैसेंजर, हबीबगंज दाहोद पैसेंजर, नागदा बीना पैसेंजर, छिंदवाड़ा इंदौर पैसेंजर, कोटा बड़ोदरा पैसेंजर, आगरा फोर्ट रतलाम पैसेंजर, बड़ोदरा कोटा पैसेंजर, रतलाम आगरा फोर्ट हल्दीघाटी पैसेंजर शामिल है।

रेलवे का तोहफा : रेलवे ने किया टिकट आरक्षण के नियम में बदलाव, 24 मई से होंगे लागू

स्टॉपेज बन्द, किराया बढ़ेगा

फिलहाल 508 पैसेंजर ट्रेन को मेल एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में तब्दील किया जा रहा है। इससे कई छोटे स्टेशन पर स्टॉपेज बन्द होंगे व गति बढ़ने से किराया बढ़ना स्वाभाविक है।
- नागेश नामजोशी, सदस्य, रेलवे टाइम टेबल कमेटी

इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश

हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते

एक मई को चलेगी पार्सल स्पेशल ट्रेन, यहां होगा ठहराव

200 ट्रेन BREAKING : रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल