
Indian Railway : irctc 508 train fare will increase
रतलाम. पत्रिका ब्रेकिंग: देशभर में कोरोना वायरस व इसके बाद लगे लॉकडाउन से उपजे मंदी के हालात का असर भारतीय रेलवे पर भी होगा। रेल मंडल में 10 ट्रेन का यात्री किराया बढ़ाने की तैयारी हो गई है। देश की बात करें तो यह संख्या 508 पैसेंजर ट्रेन की है, जबकि पश्चिम रेलवे में यह संख्या 38 ट्रेन है। यह वो ट्रेन है जिनके पैसेंजर श्रेणी को IRCTC बदलकर मेल एक्सप्रेस में बदलाव कर रही है। इन ट्रेन के ठहराव भी कई छोटे स्टेशन पर बंद करने की योजना है।
इस तरह होगा बदलाव
अनारक्षित डिब्बे में न्यूनतम किराया इस समय 10 रुपए है जो बढ़कर 30 रुपए हो जाएगा जबकि आरक्षित शयनयान में न्यूनतम मूल किराया 80 रुपए है जो बढ़कर 125 रुपए हो जाएगा। जो दूरी अनुसार बढ़ता जाएगा। इसमे अन्य प्रभार अलग शामिल होंगे तब किराया और बढ़ जाएगा।
यह जारी हुए आदेश
17 जून को जारी आदेश में लिखा गया है कि डेमू, मेमू सहित कई पैसेंजर ट्रेन को छोड़कर वे सभी ट्रेन जो 200 किमी के अधिक दायरे में चलती है उनको पैसेंजर से मेल व एक्सपे्रस ट्रेन में बदलने के लिए इनके कम आय वाले स्टेशन के ठहराव बंद किए जाए व गति बढ़ाने के लिए प्रस्ताव को 19 जून की शाम 4 बजे तक अनिवार्य रुप से भेजा जाए।
मंडल में इन ट्रेन पर असर
रेल मंडल की बात करें तो इंदौर छिंदवाड़ा पैसेंजर, दाहोद हबीबगंज पैसेंजर, बीना नागदा पैसेंजर, हबीबगंज दाहोद पैसेंजर, नागदा बीना पैसेंजर, छिंदवाड़ा इंदौर पैसेंजर, कोटा बड़ोदरा पैसेंजर, आगरा फोर्ट रतलाम पैसेंजर, बड़ोदरा कोटा पैसेंजर, रतलाम आगरा फोर्ट हल्दीघाटी पैसेंजर शामिल है।
स्टॉपेज बन्द, किराया बढ़ेगा
फिलहाल 508 पैसेंजर ट्रेन को मेल एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में तब्दील किया जा रहा है। इससे कई छोटे स्टेशन पर स्टॉपेज बन्द होंगे व गति बढ़ने से किराया बढ़ना स्वाभाविक है।
- नागेश नामजोशी, सदस्य, रेलवे टाइम टेबल कमेटी
Published on:
19 Jun 2020 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
