23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

indian railway : अप्रेल से चलेगी अजमेर बांद्रा नई ट्रेन

Indian Railway ने गर्मी में ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अप्रेल से जून माह तक अजमेर के रास्ते कोटा - रतलाम होते हुए बांद्रा तक नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
indian railway latest hindi news

indian railway latest hindi news

रतलाम. Indian Railway ने गर्मी में ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अप्रेल से जून माह तक अजमेर के रास्ते कोटा - रतलाम होते हुए बांद्रा तक नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में यात्रा के लिए आरक्षण की शुरुआत टिकट खिड़की से लेकर ऑनलाइन शुरू कर दी गई है।

indian railway : रेलवे का 1अप्रेल से नया नियम, विरोध करने पर हो गई जेल, देखें वीडियो

Indian Railway ने गर्मी शुरू होते ही अतिरिक्त कमाई करने की योजना बना ली है। बांद्रा से अजमेर के लिए वापसी के साथ अतिरिक्त किराया देकर यात्रियों को सीट मिलेगी। इसके लिए रेलवे अप्रेल से जून तक स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराए के साथ चलाने जा रहा है।

है राम! 98 दिन पहले बनी तीन करोड़ की रोड के साथ किया ऐसा काम, देखें वीडियो

3 अप्रेल से चलेगी ट्रेन

भारतीय रेलवे के अनुसार 3 अप्रेल से 26 जून तक ट्रेन नंबर 09621 को प्रत्येक रविवार अजमेर से बांद्रा के लिए चलाया जाएगा। इसी प्रकार 4 अप्रेल से 27 जून तक ट्रेन नंबर 09622 को बांद्रा से अजमेर के बीच प्रत्येक सोमवार को चलाया जाएगा। अजमेर से ट्रेन सुबह 6.25 बजे चलेगी व जयपुर सुबह 9 बजे, सवाई माधोपुर 11.20, कोटा दोपहर 1 बजे, रामगंज मंडी 2 बजे, भवानीमंडी 2.23, रतलाम शाम को 5.40 बजे होते हुए सोमवार तड़के 4.15 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

ट्रेन में चिल्ला रही थी, मेरे भाई को बचा लो, VIDEO देखकर आप कहेंगे जय हिंद सर

वापसी में चलेगी इस तरह

वापसी में बांद्रा से अजमेर के लिए ट्रेन सोमवार सुबह 11.15 बजे चलेगी व रतलाम रात 9.30 बजे, भवानीमंडी रात 11.56, रामगंज मंडी रात 12.22, कोटा मध्यरात्रि 1.30, सवाई माधोपुर 3.35, जयपुर सुबह 5.40 बजे होते हुए अजमेर मंगलवार सुबह 9.10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों दिशा में ठहराव बोरिवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, किशनगंज में ठहराव होगा।

Madhya Pradesh में बढ़ रही यह गंभीर बीमारी

1 अप्रेल से इन 11 ट्रेन में मिलेंगे बेडरोल