
indian railway latest hindi news
रतलाम. Indian Railway ने गर्मी में ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अप्रेल से जून माह तक अजमेर के रास्ते कोटा - रतलाम होते हुए बांद्रा तक नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में यात्रा के लिए आरक्षण की शुरुआत टिकट खिड़की से लेकर ऑनलाइन शुरू कर दी गई है।
Indian Railway ने गर्मी शुरू होते ही अतिरिक्त कमाई करने की योजना बना ली है। बांद्रा से अजमेर के लिए वापसी के साथ अतिरिक्त किराया देकर यात्रियों को सीट मिलेगी। इसके लिए रेलवे अप्रेल से जून तक स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराए के साथ चलाने जा रहा है।
3 अप्रेल से चलेगी ट्रेन
भारतीय रेलवे के अनुसार 3 अप्रेल से 26 जून तक ट्रेन नंबर 09621 को प्रत्येक रविवार अजमेर से बांद्रा के लिए चलाया जाएगा। इसी प्रकार 4 अप्रेल से 27 जून तक ट्रेन नंबर 09622 को बांद्रा से अजमेर के बीच प्रत्येक सोमवार को चलाया जाएगा। अजमेर से ट्रेन सुबह 6.25 बजे चलेगी व जयपुर सुबह 9 बजे, सवाई माधोपुर 11.20, कोटा दोपहर 1 बजे, रामगंज मंडी 2 बजे, भवानीमंडी 2.23, रतलाम शाम को 5.40 बजे होते हुए सोमवार तड़के 4.15 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
वापसी में चलेगी इस तरह
वापसी में बांद्रा से अजमेर के लिए ट्रेन सोमवार सुबह 11.15 बजे चलेगी व रतलाम रात 9.30 बजे, भवानीमंडी रात 11.56, रामगंज मंडी रात 12.22, कोटा मध्यरात्रि 1.30, सवाई माधोपुर 3.35, जयपुर सुबह 5.40 बजे होते हुए अजमेर मंगलवार सुबह 9.10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों दिशा में ठहराव बोरिवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, किशनगंज में ठहराव होगा।
Updated on:
29 Mar 2022 09:36 am
Published on:
29 Mar 2022 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
