15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : चुकंदर के रस से होता लाभ

रतलाम में महिलाओं में हिमोग्‍लोबिन की मात्रा का संतुलन बनाये रखने के लिए हुआ कार्यक्रम, अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पखवाडें के तहत हुआ आयोजन।

2 min read
Google source verification
International Women's Day News

International Women's Day News

रतलाम। सृष्टि समाज सेवा समिति के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार सुबह नवीन मातृ शिशु शासकीय अस्पताल परिसर व बाहरी क्षेत्र में महिलाओं में हिमोग्‍लोबिन की मात्रा का संतुलन बनाये रखने के लिये 1500 महिलाओं को तेजस्‍वी दल के द्वारा नि:शुल्‍क चुकंदर का रस वितरण किया गया। इस दौरान सड़क पर सब्जी की बिक्री करने वालों से लेकर अस्पताल में भर्ती महिला मरीजों को रस का सेवन करवाया गया। चुकंदर के रस के सेवन से लाभ होता है।

VIDEO अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : सलाम करें बेटियों को, क्योंकि इन्होंने एक नया रिकार्ड बनाया

इस दौरान विजय रांकवा ने बताया कि मनुष्य के शरीर में हिमोग्‍लोबिन की अधिक मात्रा धट जाती है तो एनीमिया पीडित हो सकते है इसके लक्षण गंभीर हो सकते है। महिलाओं में गर्भावस्‍था और मासिक धर्म के दौरान हिमोग्‍लोबिन की मात्रा कम हो जाती है, जिससे महिलाओं में कई समस्‍याओं का सामना करना पडता है। इसी को ध्‍यान में रखकर समिति के द्वारा हिमोग्‍लोबिन बढाने का देशी और सस्‍ता उपाय का प्रचार प्रसार हेतु शनिवार को चुकंदर का रस वितरण किया गया। समाजसेवी अनिल गौतम ने बताया कि चुकंदर शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने का रामबाण इलाज है। चुकंदर का जूस लगातार पीने से खून साफ रहता है और शरीर में खून की कमी भी नहीं होती। चुकंदर में आयरन के तत्‍व अधिक मात्रा में होते हैं, जिससे नया खून जल्दी बनता है।

एमपी में बोर्ड परीक्षा में सवाल, आजाद कश्मीर के बारे में बताओ

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर समाज सेवी कचरु राठौड़ सृष्टि समाज सेवा समिति अध्यक्ष सतीश टाक, उपाध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नेहा सिंह, संयुक्त सचिव यामिनी राजावत, सदस्य पायल राठौड़, महेंद्र नागर,अर्पित उपाध्याय, तेजस्वी दल अध्यक्ष शिवानी सोलंकी, सचिव जया जोशी, उपाध्यक्ष काजल टाक, करिश्मा राठौड़ बीएसडब्ल्यू छात्र ज्योति पडियार, योगेश पाटिल, प्रिया पाटिल, महेंद्र बारूपाल सहित आदि सदस्य उपस्थित रहे।

स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा

चैत्र नवरात्रि 2020 भविष्यवाणी : आनंद संवत्सर के चलते अनाज होगा सस्ता

देखें VIDEO कांग्रेस विधायक का आरोप, पूर्व मुख्यमंत्री बोले 35 करोड़ लो व सरकार गिरा दो

होली पर उडे़गे देशी रंग, देशी बम मचाएगा धूम

होली पर धन प्राप्ति के दस आसान उपाय, एक भी कर लिया तो हो जाएंगे मालामाल