10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC : रेलवे स्टेशन पर नाश्ते और भोजन के दाम में इजाफा

IRCTC : रेलवे की सहयोगी संस्था आईआरसीटीसी ने मेल व एक्सपे्रस ट्रेन में नाश्ते से लेकर भोजन के दाम में बढ़ोतरी के बाद अब रेलवे स्टेशन पर चलने वाले जनआहार केंद्र व रिफ्रेशमेंट रूम में भोजन के दाम की कीमत में बढोतरी कर दी है।

3 min read
Google source verification
irctc_food.jpg

रतलाम। रेलवे की सहयोगी संस्था आईआरसीटीसी ने मेल व एक्सपे्रस ट्रेन में नाश्ते से लेकर भोजन के दाम में बढ़ोतरी के बाद अब रेलवे स्टेशन पर चलने वाले जनआहार केंद्र व रिफ्रेशमेंट रूम में भोजन के दाम की कीमत में बढोतरी कर दी है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके पूर्व राजधानी, शताब्दी व दूरंतो ट्रेन में 14 नवंबर को आईआरसीटीसी ने नाश्ते से लेकर भोजन के दाम बढ़ाए थे।

चुनाव में भाजपा की मदद की, अब मिलेगी सजा

मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ट्रेन की पेंट्रीकार में भोजन से लेकर नाश्ते के दाम को रिवाइज किया गया था। अब आईआरसीटीसी ने स्वयं के अंतर्गत चलने वाले भोजन आहार केंद्र में दाम में बढ़ोतरी की है। इसके लागू होने के साथ ही स्टेशन पर शुक्रवार शाम से नाश्ते व भोजन की दर में वृद्धि कर दी गई है।

VIDEO पटना अहमदाबाद ट्रेन के व्हील में आग, बाल बाल बचे यात्री

IRCTC Chennai, suburban" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/09/24/railway_news_5503356-m.jpg">

इन्होने जारी किए आदेश
इस संबंध में रेलवे बोर्ड में आईआरसीटीसी के निदेशक वी फिलिप्य ने आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में इस बात का उल्लेख किया गया है कि पूर्व में रेलवे बोर्ड ने आदेश नंबर 60 को नवंबर माह में जारी किया था। उस आदेश को मेल व एक्सपे्रस ट्रेन सहित शताब्दी, राजधानी ट्रेन में लागू किया था। इसके बाद अब इसी आदेश के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर रिर्फेशमेंट कक्ष सहित जनआहार केंद्र पर इसकी दर में इजाफा किया जा रहा है। दाम में इजाफा के साथ साथ भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता में सुधार करने की बात भी आदेश में की गई है।

रेलवे की नेतागिरी छोड़ो या नौकरी, बैठक में लिया निर्णय

इस तरह हुई बढ़ोतरी
वस्तु पूर्व की दर नई कीमत
ब्रेकफास्ट वेज 22 रुपए 35 रुपए।
नानवेज बे्रकफास्ट 25 रुपए 45 रुपए।
स्टेंडर्ड मील वेज 35 रुपए 70 रुपए।
स्टैंडर्ड मील अंडाकरी 30 रुपए 80 रुपए।
चीकन करी 90 रुपए 120 रुपए।
350 ग्राम वेज बिरयानी 42 रुपए 70 रुपए।
नानवेज बिरयानी 55 रुपए 80 रुपए।
350 ग्राम चीकन बिरयानी 70 रुपए 100 रुपए।
स्नेक्स मील 25 रुपए 50 रुपए।

जयपुर रेणिगुंटा विशेष ट्रेन चलेगी

ट्रेन का करना होगा इंतजार, क्योंकि धीमी चल रही यह परियोजनाएं

इसी माह से रेलवे के कार्मिक विभाग को इंजीनियरिंग विभाग में करेंगे मर्ज

SBI की नई पहल : करोड़ों ग्राहकों को दे दी बड़ी खुश खबर

SBI : एसबीआई हर ट्रांजेक्शन के देगी आपको पांच रुपए, करना होगा यह काम

IMAGE CREDIT: patrika