scriptरतलाम में 8 जनवरी को CAA के समर्थन में महारैली | Maharali in support of CAA on 8 January in Ratlam | Patrika News

रतलाम में 8 जनवरी को CAA के समर्थन में महारैली

locationरतलामPublished: Jan 06, 2020 01:04:17 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

#CAAProtests एक तरफ देशभर में CAA का विरोध होकर हिंसा से लेकर अनेक रैली हुई, दूसरी तरफ आगामी 8 जनवरी को मध्यप्रदेश के रतलाम में महा रैली इसके समर्थन में होने जा रही है। इसको लेकर तैयारियां गांव – गांव में चल रही है। रैली में लोग हाथ में तिरंगा लेकर मौन महा रैली निकालने जा रहे है।

Maharali in support of CAA on 8 January in Ratlam

Maharali in support of CAA on 8 January in Ratlam

रतलाम। CAAProtests नागरिकता संशोधन कानून को लेकर रविवार को शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने अपने कार्यालय पर 150 से अधिक समाज प्रमुखों व प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया। उन्होने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून सिर्फ नागरिकता देने का कानून है। इसे लेकर विपक्षी पार्टियां बेवजह भ्रम फैला रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार इस कानून के जरिए वोटहित की राजनीति नहीं कर रही, अपितु यह देशहित में उठाया गया कदम है। 8 मार्च को रतलाम के आमजन हाथों में तिरंगा लेकर महा मौन मार्च में इस कदम के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करेंगे।
VIDEO विवाद पुलिस देखती रही, पड़ोसियों में जमकर चले लात घूंसे

CAA के पक्ष में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, नड्डा की चुनौती-''कानून पर दस लाइन बोले राहुल''
शहर के सभी समाजों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून लागू होने से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ गानिस्तान में प्रताडऩा झेल कर भारत आए शरणार्थी लाभांवित होंगे। इन देशों से आए हिन्दू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और इसाई धर्मावलंबियों को नागरिकता दी जाएगी। इसके लिए सिर्फ 31 दिसंबर 2014 तक भारत में प्रवेश ले चुके नागरिकों को पात्र माना गया है।
GST के नियम में बड़ा बदलाव, कारोबारी को देना होगा इतना जुर्माना

जनसंगोष्ठियां हुई
यह कानून राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा 26 सितंबर 1947 को व्यक्त उन भावों को भी पूरा करने वाला है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख, हर नजरिए से भारत आ सकते है, अगर वे वहां निवास नहीं करना चाहते है। उस स्थिति में उन्हें नौकरी देना और उनके जीवन को सामान्य बनाना भारत सरकार का कर्तव्य है। बैठक को शुरू में माधव काकानी ने संबोधित किया। संचालन व आभार प्रदर्शन मनोहर पोरवाल द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त जनसंगोष्ठियों का आयोजन भी किया गया जो कि 80 फ ीट रोड स्थित वैशाली गार्डन, गांधी नगर स्थित नूरी मेरीज गार्डन, हाथीखाना स्थित राजपूत धर्मशाला, वेदव्यास कॉलोनी स्थित सूरजहॉल में किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो