
ratlam police
रतलाम। अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के दूसरे दिन रतलाम में ईद मिलादुनब्बी का त्योहार हर्ष के साथ मनाया जा रहा है। पुलिस चौकस है व हर चौराहे पर बल लगा हुआ है। अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे है। धारा 144 कायम है। रतलाम में रविवार की सुबह ईद पर शांति व भाईचारे का पैगाम लेकर आई है।
अयोध्या मामले के निर्णय के पूर्व ही स्कूलों में अवकाश की घोषणा हो गई थी। शहर में होने वाले सभी आयोजन स्थगित कर दिए गए। धारा 144 के पालन के लिए शहर के किसी भी चौराहे पर आमजन को एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है। यहां तक की चाय नाश्ते की होटल पर भी बाहर खडे़ लोगों को पुलिस कह रही है कि वे अंदर रहे। इन सब के बीच शहर में शांति है व सामान्य दिनों की तरह चहल - पहल बनी हुई है।
बाजार भी सामान्य दिन की तरह खुले
आमतोर पर रविवार को बाजार बंद रहते है, लेकिन जो बाजार खुलते है व रविवार को सामान्य दिनों की तरह खुले है। आमजन सड़क पर आवाजाही कर रहे है। सब्जी मंडी से लेकर किराना दुकान पर सामान्य दिनों की ही तरह लोग खरीदी कर रहे है। शहर के विभिन्न चौराहों पर भारी पुलिस बल लगा हुआ है। शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने शांति कायम रखने की अपील की है। इन सब के बीच कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सहित राजस्व व पुलिस विभाग का अमला लगातार शहर व जिले में भ्रमण कर रहा है।
ईद की खुशियां मन रही
सीरत कमेटी ने शनिवार को ही निर्णय ले लिया था कि ईद पर जुलूस नहीं निकलेगा। इसके बाद रविवार को नमाज आदि के बाद लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे है। सर्वधर्म एकता का परिचय शहर में दिख रहा है व सभी वर्ग के लोग ईद की खुशिशों में शामिल हो रहे है। शहर काजी से लेकर वरिष्ठजन के यहां पर जाकर ईद की खुशियों को साझा किया जा रहा है।
Published on:
10 Nov 2019 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
