20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New District : जावरा नया जिला, मंदसौर संभाग, हमारे नेताओं की चुप्पी से पिछड़ रहा रतलाम

वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जावरा की कृषि उपज मंडी में वादा किया था कि जावरा को जिला बनाएंगे। अब जावरा को जिला बनाने के लिए भौगोलिक सर्वे अंतिम चरण में है, जबकि रतलाम को संभाग बनाने की मांग में मंदसौर आगे और रतलाम पिछड़ता नजर आ रहा है। इसकी एक वजह राजनीतिक रुप से उतना दबाव बनाने में रतलाम फिसड्डी साबित हो रहा है, जितना मंदसौर बनाने में सफल हो रहा है।

3 min read
Google source verification
new district and division latest news

new district and division latest news

आशीष पाठक

रतलाम. निकाय और पंचायत चुनाव में राजनीतिक ग्राफ जब खिसकता नजर आया तो नेताओं को पुराने वादे अब याद आने शुरू हो गए हैं। पूर्व में जावरा को जिला बनाने के लिए किए सर्वे की फाइल खंगाली और नए सिरे से सर्वे शुरू कर दिया है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि जावरा को विधानसभा चुनाव के पहले नए जिले की सौगात को लेकर मंथन जारी है। उज्जैन जिले के नागदा या मंदसौर के दलौदा को शामिल करने पर विचार चल रहा है। जावरा को जिला बनाने की मांग 1980 से चल रही है।

खुश खबर: रतलाम बनेगा संभाग, प्रक्रिया ने पकड़ी गति

रतलाम जिले में जावरा का कद सबसे बड़ी लहसुन मंडी, सोयाबीन मंडी के साथ - साथ राजस्व देने वाले विकासखंड के रुप में शामिल है। वर्ष 1980-1985 में जब भारतसिंह जावरा विधायक और प्रदेश के गृह मंत्री थे, तब जावरा को जिला बनाने की मांग पहली बार उठी थी। इसके बाद जावरा जिला बनाओ समिति का गठन हुआ और कई स्तर के आंदोलन हुए। इसके लिए जावरा कई दिन तक बंद तक कराया गया। तत्कालीन समय में मंदसौर - नीमच - जावरा संसद सदस्य मीनाक्षी नटराजन ने लोकसभा में भी इस मामले को उठाया।

#Ratlam नगर निगम का कमाल... पानी की पाइप लाइन ही हजम कर गए अफसर

इसलिए जरूरी है जावरा का जिला बनना

असल में जावरा के करीब ताल और आलोट भी है। ताल और आलोट के रहवासियों को जब भी जिला मुख्यालय का काम होता है तो करीब 60 से 90 किमी तक का सफर कर रतलाम आना पड़ता है। जबकि जावरा के जिला बनने से यह दूरी घटकर मात्र 15 से 30 किमी की हो जाएगी। इसके अलावा ताल और आलोट के मुकाबले जावरा में स्वास्थ्य सुविधाएं अधिक बेहतर है, जिला बनने पर और सुविधाएं मिल पाएगी।

#Ratlam कलेक्टर पहुंचे निवेश क्षेत्र के छह गांव, मिलेगा स्थानीय को रोजगार

रतलाम को लडऩा होगा हक के लिए

बात रतलाम को भी संभाग बनाने की हुई थी। जब जावरा में मुख्यमंत्री ने जावरा को जिला बनाने का वादा किया था, तब उसी 2013 में शहर के दो बत्ती पर हुई सभा में रतलाम का संभाग बनाने का वादा किया गया था। तब से अब तक इस मामले में कोई बड़ी हलचल तो नहीं हुई, लेकिन इस बीच मंदसौर ने अपना दावा इसके लिए राजनीतिक रुप से ठोक दिया है।

देखें वीडियो : दाम नहीं तो नाराज किसानों ने जलाई अपनी ही फसल

इसलिए रतलाम का है पहला हक

असल में रतलाम में लॉजिस्टक पार्क, गोल्ड पार्क, नमकीन क्लस्टर आदि बन रहा है। इसके अलावा आठ लेन निकल रहा है। यहां पर आने वाले समय में हवाई पट्टी बने इसके लिए सर्वे हो चुका है। मुंबई - दिल्ली रेल लाइन है और मेडिकल कॉलेज में जल्दी ही हास्पिटल की शुरुआत होगी। रतलाम के संभाग बनने से नीमच के लोगों को जो लंबा रास्ता तय कर संभाग मुख्यालय उज्जैन किसी भी काम के लिए जाना होता है, उससे मुक्ति मिलेगी।

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की इन सीट पर खास नजर, बनाई यह अहम योजना

हम ही देंगे इस मामले में सौगात

जावरा को जिला बनाने की मांग लंबे समय से हो रही है। इसके लिए कई स्तर पर तैयारियां जारी है। यह तय है कि प्रदेश सरकार इसके लिए सौगात देगी। यह कब होगा, यह फिलहाल नहीं बताया जा सकता, लेकिन जल्दी ही खुश खबर मिलेगी, यह तय है।

- डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक जावरा

तेजी से विकास के लिए जरूरी

रतलाम के तेजी से विकास के लिए रतलाम का संभाग बनना जरूरी है। इसके लिए जो जरूरी हो, वो किया जाना चाहिए। संभाग बनने से बड़ा लाभ यह है कि इससे रतलाम का राजस्व बढ़ेगा और औद्योगिक रुप से लाभ होगा।

- संदीप व्यास, अध्यक्ष, संभागीय उद्योग संघ रतलाम

Big News : भारतीय रेलवे बन्द करेगा रिजर्वेशन काउंटर, अब ऐसे मिलेगा ट्रेन का टिकिट

IMAGE CREDIT: patrika