14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway News अब रेलवे बेडशीट की बिक्री करेगी प्लेटफॉर्म पर, यह होगी कीमत

इंदौर से सितबर माह में यात्री ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहे रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए वातानुकूलित डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। जो यात्री अपने साथ बेडशीट नहीं लाएंगे उनको रेलवे प्लेटफॉर्म से ही इसकी बिक्री करेगी। इससे यात्रियों को अपनी जेब से रुपए देना होंगे।  

3 min read
Google source verification
अब रेलवे बेडशीट की बिक्री करेगी प्लेटफॉर्म पर, यह होगी कीमत

अब रेलवे बेडशीट की बिक्री करेगी प्लेटफॉर्म पर, यह होगी कीमत

रतलाम. इंदौर से सितबर माह में यात्री ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहे रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए वातानुकूलित डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। जो यात्री अपने साथ बेडशीट नहीं लाएंगे उनको रेलवे प्लेटफॉर्म से ही इसकी बिक्री करेगी। इससे यात्रियों को अपनी जेब से रुपए देना होंगे। कोरोना काल के पूर्व तक वातानुकूलित ट्रेन के डिब्बे में यात्रा करने पर यात्री को बेडशीट यात्रा के साथ ही मिलती थी। अब ऐसा नहीं होगा।

सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए नया एप, दस्तावेज गुम हुए तो भी नहीं होगी परेशानी

रेल मंडल के आला अधिकारियों के अनुसार विशेष ट्रेन में यात्रियों को वातानुकूलित डिब्बे में यात्रा के दौरान कंबल व कपड़े की पूर्व में मिलती रही चादरे नहीं मिलेगी। यात्रियों को डिस्पोजल चादर खरीदनी होगी। इसके लिए रेलवे ने लिनन के कियोस्क को इंदौर, उज्जैन व रतलाम में खोलने की तैयारी कर ली है। यात्रियों को बेडशीट, मास्क, सैनिटाइजर, तकिया सबकुछ खरीदना होगा।

ट्रेन में अब 'आत्मा' करेगी टिकट की जांच

ये रहेगी कीमतें

1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सैनिटाइजर सैशे - 50 रुपये

1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सैनिटाइजर सैशे, 1 तकिया - 100 रुपये
1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सैनिटाइजर सैशे, 1 कंबल - 150 रुपये

1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सैनिटाइजर सैशे, 1 तकिया, 1कंबल - 250 रुपये

Indian Railways: लॉकडाउन में इन ट्रेनों के लिए रेलवे से आई अच्छी खबर

ये भी होंगे उपलब्ध


वस्तुएं - कीमत

सैनिटाइजर 50,100,120 एमएलए - 30, 50 व 80 रुपये

तीन स्तरीय फेस मास्क प्रति नग - 50 रुपये

बेड शीट प्रति नग - 45 रुपये

तकिया प्रति नग - 70 रुपये

कंबल प्रति नग - 170 रुपये

तकिया कवर प्रति नग - 20 रुपये

हाथों के दस्ताने प्रति नग - 10 रुपये

प्लास्टिक के चश्में प्रति नग - 150 रुपये

फेस शील्ड प्रति नग - 40 रुपये

हेयर केप प्रति नग - 10 रुपये

नेपकीन प्रति नग - 15 रुपये

टिशू पेपर 1 पैकेट - 25 रुपये

पीपीई किट - 1 हजार रुपये

GOOD NEWS: 25 मार्च से बंद ट्रेनें चलेंगी, रेलवे बोर्ड ने दे दी हरी झंडी

कियोस्क सेंटर से मिलेंगे सामान

कोविड 19 को देखते हुए विशेष ट्रेन में यात्रियों को बेडशीट सहित अन्य सामान ट्रेन से पूर्व की तरह नहीं मिलेंगे। इनको यात्रियों को खरीदना होगा। यह सभी सामग्री प्लेटफॉर्म पर खोले जा रहे कियोस्क सेंटर से मिलेंगे।
- विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक रतलाम

खुश खबर : एमपी के इस जिले में जल संसाधन विभाग का संभागीय कार्यालय खुलेगा