
Opportunities are open for jobs in BSNL
रतलाम। अगर आप भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड में नौकरी करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए ही है। सरकार ने बीएसएनएल में वीआरएस के बाद आउडसोर्स से कर्मचारियों की जुगाड़ करना शुरू कर दिया है। इसके लिए बकायदा निविदा जारी हो गई है। आपका मन अगर इसमे जॉब का है तो आप भी इसमे आवेदन दे सकते है।
भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड ( bsnl l ) में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की 31 जनवरी को सेवानिवृत्ति होना है। इनमें वीआरएस याने की ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले कर्मचारी भी शामिल है। कंपनी में 50 से भी कम कर्मचारी बचेंगे। कर्मचारियों की कमी दूर करने आउटसोर्स से जुगाड़ की जा रही है। शहरी क्षेत्र के लिए निविदा जारी कर दी गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए इसी माह निविदा जारी की जाएगी।
आउटसोर्स से कर्मचारियों की जुगाड़
बीएसएनएल में नवंबर में वीआरएस योजना के तहत 107 ने एच्छिक सेवानिवृत्ति ली व इसके बाद तीन और कर्मचारियों ने सेवानिवृत्ति मांग ली। अब तक 107 में 86 के आवेदन मंजूर हो गए है। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार इस माह में 25 जनवरी तक शेष की भी मंजूरी आ जाएगी। इन सब के बीच कंपनी ने कार्य निरंतर चलते रहे इसके लिए आउटसोर्स से कर्मचारियों की जुगाड़ करना शुरू कर दिया है।
इंदौर वरिष्ठ कार्यालय ने निविदा जारी की
आउटसोर्स में फिलहाल केबल जोडऩे वाले से लेकर लाइनमैन स्तर के कर्मचारियों के लिए इंदौर वरिष्ठ कार्यालय ने निविदा जारी की है। इस समय उपमहाप्रबंक, सहायक जनरल मैनेजर, सब डिविजनल इंजीनियर, जुनियर इंजीनियर, जुनियर टेलिकॉम इंजीनियर, तकनीक स्तर के कर्मचारी व लाइनमैन स्तर के कर्मचारी एेच्छिक सेवानिवृत्त ले चुके हैं। इन सब के बीच एक कर्मचारी ने अपना तबादला इंदौर करवा लिया है।
अब तक 86 आवेदन मंजूर
एच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन अब तक 86 मंजूर हो गए है। इसके बाद कंपनी एच्छिक सेवानिवृत्ति वालों के स्थान पर आउटसोर्स से इसकी पूर्ति करना शुरू करने जा रही है। शहरी क्षेत्र में कार्य के लिए निविदा जारी हो गई है। अंतिम निर्णय वरिष्ठ कार्यालय द्वारा लिया जाएगा।
- एमके श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक, बीएसएनएल
Updated on:
18 Jan 2020 06:53 pm
Published on:
18 Jan 2020 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
