
रतलाम। सत्ता के संघर्ष से जुझ रही मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान के पेपर में एक अजीब सवाल कर लिया। सवाल में आजाद कश्मीर को लेकर सवाल किया गया। आजाद कश्मीर पाकिस्तान द्वारा कहा जाता है, जबकि भारत शुरू से इसको पीओके ( pok ) कहता है। मध्यप्रदेश में दसवीं बोर्ड के सामाजिक विज्ञान परीक्षा के पेपर में आजाद कश्मीर को लेकर 2 सवाल पूछे गए। प्रश्न नंबर 4 में सही जोड़ी में मिलाने को लेकर आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया, वही प्रश्न नंबर 26 में भारत के मानचित्र में आजाद कश्मीर दर्शाने के लिए कहा गया है। इसके बाद छात्रों में भारी रोष है।
शनिवार को हुए कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान के पेपर में जो सवाल किए गए उसमे पाकिस्तान की भाषा साफ नजर आई। इस प्रकार के आरोप अब विद्यार्थी परिषद लगा रही है। परिषद के शुभम चौहान का कहना है कि कांगे्रस शुरू से देश विरोधियों के साथ रही है। अब परीक्षा में इस प्रकार के सवाल करके यह आरोप सिद्ध भी हो गया है।
शिक्षक को हटाने की मांग
अब मांग हो रही है कि इस पेपर को सेट करने वाले शिक्षक को विभाग से हटाया जाए व मामले की जांच की जाए। आजाद कश्मीर शब्द ही गलत है। मामले ने मीडिया में आने के बाद तुल पकड़ लिया है। कुल मिलाकर दा ेअलग-अलग सवाल में आजाद कश्मीर को लेकर किए गए सवाल ने आने वाले दिनों में सरकार को मुसिबत में डालने का कार्य किया है। इधर रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात की है।
पहले भी सवाल पर हुआ बवाल
एमपी में परीक्षा में किसी सवाल पर बवाल का यह पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश पीएससी की परीक्षा में आदिवासी वर्ग भील समाज को लेकर किए गए एक सवाल से आदिवासी वर्ग नाराज हुआ था। इसके अलावा 2018 में जम्मू कश्मीर में पीएससी की परीक्षा में आजाद कश्मीर को लेकर किए गए सवाल पर भारी विरोध हुआ था। अब फिर एमपी में कमलनाथ सरकार ने इस प्रकार से परीक्षा में सवाल किया है जिसका विरोध जमकर शुरू हो गया है।
Updated on:
07 Mar 2020 03:36 pm
Published on:
07 Mar 2020 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
