27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे बढ़ाने वाली है यात्री ट्रेन में किराया, इस तरह हुआ खुलासा

Railway increase passenger train fare - अगर इस रिपोर्ट को आधार बनाया गया तो सिंतबर माह में रेलवे यात्री ट्रेनों का किराया बढ़ा सकती है।

2 min read
Google source verification
Railway is going to increase passenger train fare

Railway is going to increase passenger train fare, this is how it was

रतलाम। Railway increase passenger train fare आने वाले दिनों में रेलवे यात्री किराया बढ़ा सकती है। इसके पहले पश्चिम रेलवे ने रतलाम रेल मंडल के प्रमुख स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए फिलहाल सड़क से उपलब्ध परिवहन की संख्या, यात्रियों की संख्या व किराए की जानकारी जुटाना शुरू किया है। इसके लिए हर स्टेशन के मास्टर को जवाबदेही दी गई है। मंडल में चित्तौडग़ढ़, नीमच , मंदसौर , रतलाम, उज्जैन , इंदौर आदि रेलवे स्टेशन के मास्टरों ने ये सर्वे कार्य कर करके अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अब इसका अध्ययन चल रहा है। अगर इस रिपोर्ट को आधार बनाया गया तो सिंतबर माह में रेलवे यात्री ट्रेनों का किराया बढ़ा सकती है।

यह भी पढे़ं - Western Railway - पश्चिम रेलवे में ट्रैक बहा, राहत कार्य जारी, बहाली के लिए कई म...

बता दे कि जुलाई व अगस्त माह में रेलवे ने मंडल के प्रमुख स्टेशन वाले शहर से अन्य शहर में जाने के लिए उपलब्ध परिवहन के साधन जिसमे बस, जीप आदि शामिल है की जानकारी जुटाई है। इसमे कितनी बस, जीप चल रही है। इनमे कितने यात्री करीब प्रतिदिन सफर करते है, इनसे कितना किराया लिया जाता है, इस प्रकार की जानकारी ली गई है। इस जानकारी का अब पश्चिम रेलवे अध्ययन करेगी। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जाएगी। उसी आधार पर देशभर से आई रिपोर्ट का एनालिसिस करके यात्री किराए को बढ़ा सकती है।

यह भी पढे़ं -railway increased speed दिल्ली से मुंबई का सफर सिर्फ 12 घंटे में, रेलवे ने इस बड...

ये भेजी रिपोर्ट


उज्जैन से चित्तौडग़ढ़ के लिए कितनी बस चलती है इसकी जानकारी जुटाई गई। जो बस चलती है वो एसी है या नॉन एसी, इन दोनों में लगने वाले किराए आदि की जानकारी दी गई है। उदाहरण के लिए चित्तौडग़ढ़़ के स्टेशन मास्टर ने जो रिपोर्ट दी है रतलाम के लिए प्रतिदिन करीब १५ यात्री बस चलती है। इसमे प्रतिदिन करीब 750 यात्री सफर करते है। किराया 200 से 300 रुपए तक है। जबकि ट्रेन से यही किराया सुपरफास्ट ट्रेन में 60 रुपए व सामान्य ट्रेन में 55 रुपए तक का है। इसी प्रकार का सर्वे रतलाम के करीब जावरा से चलने वाल बस व उसमे सफर करने वाले यात्रियों के बारे में भी किया गया है।

यह भी पढे़ं - easy tips for pitra dosh राशि के अनुसार इन मंत्रों का करें जाप, पितृदोष से मुक्ति के आसान उपाय