
रेलवे स्टेशन पर ईयरफोन लगाकर बात करना पड़ सकता है महंगा
रतलाम। रेलवे ने यात्री सुविधा के मामलों में चार बडे़ निर्णय लिए है। अब तक रतलाम से ग्वालियर व भिंड जाने वाली ट्रेन में इंदौर व उज्जैन तक आरक्षण का लाभ नहीं मिलता था, अब वो सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा इंदौर से चलकर रतलाम होकर जाने वाली इंदौर बांद्रा व इंदौर जयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला में खानपान की सुविधा नहीं थी, अब वो मिलेगी। ये दोनों मामले में पत्रिका ने सबसे पहले आवाज मुखर की थी।
बता दे कि शुक्रवार को ही पत्रिका ने खबर का प्रकाशन किया था कि ट्रेन चला दी, लेकिन आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा। रतलाम से शाम को 5 बजकर 10 मिनट पर चलने वाली इंदौर व उज्जैन से होकर ग्वालियर व भिंड जाने वाली इन ट्रेन में आरक्षण की सुविधा नहीं थी। इन ट्रेन में यात्री को इंदौर जाना हो या उज्जैन, लेकिन मक्सी तक का टिकट लेना होता था। अतिरिक्त रुपए का व्यय करने पर यात्री को आरक्षित टिकट मिलता था। एेसे में वृद्ध व महिला के साथ-साथ गर्भवती व दिव्यांग यात्री परेशान होते थे। एेसे यात्रियों की पीड़ा को जानकर ही पत्रिका ने इस मामले को उठाया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने इसको संज्ञान लिया। डीआरएम ने बताया कि इस मामले में जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए है।
इस तारीख से मिलेगी सुविधा
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए तुरंत इन ट्रेन में रेलवे सुविधा उपलब्ध नहीं करवा रही है, लेकिन ये निर्णरू ले लिया गया है कि 14 दिसंबर से रतलाम से भिंड व 6 जनवरी से रतलाम से ग्वालियर जाने वाली यात्री ट्रेन में इंदौर व उज्जैन के लिए यात्रियों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। इसके बाद रतलाम से इंदौर जाने वाले यात्रियों को अधिक लाभ होगा। असल में रेलवे ने अवंतिका व पुणा ट्रेन में तो ये सुविधा दी है, लेकिन इस ट्रेन में आरक्षण की सुविधा नहीं होने को ही पत्रिका ने उठाया था।
इन ट्रेन में मिलेगा खानपान
पश्चिम रेलवे के इंदौर स्टेशन से रतलाम होकर त्योहार को देखते हुए रेलवे द्वारा इंदौर से बांद्रा और इंदौर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पैंट्री कार लगाने की व्यवस्था की है। अब इन ट्रेन में यात्रियों को ट्रेन के अंदर खानपान उपलब्ध रहेगा।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
Published on:
27 Oct 2018 06:02 am
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
