
बिजली बचाने के लिए Indian Railways की पहल, Train आने पर जलेंगी सारी लाइट, जाते ही हो जाएगी बंद
रतलाम. रेलवे ने गार्ड व चालक को ट्रेन संचालन के दौरान मिलने वाली लाइन बॉक्स याने की 165 साल पूर्व की सुविधा पेटी को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय को मंडल में अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि रेल चालक व गार्ड ने इसके विरोध की तैयारी शुरू कर दी है। इस पेटी के बजाए रेलवे इस वर्ग को एक बैग देने की तैयारी कर रही है जिसको टांगकर इस वर्ग को ड्यूटी पर चलना होगा।
पहले जाने क्या रहता है लाइन बॉक्स में
गार्ड व चालक को जो पेट मिलती है इसको ही लाइन बॉक्स कहते है। इसके अंदर हरी लाल झंडी, टॉर्च के अलावा संरक्षा के नियम की कीताब रहती है। सबसे महत्वपूर्ण वस्तु जो रहती है वो होता है डेटोनेटर की छड़े। आपात स्थिति में इन छड़ों का उपयोग होता है। इसकी वजह से ही गार्ड व चालक विरोध कर रहे है।
यह है विरोध का कारण
गार्ड एसोसिएशन के चंपालाल गिडवानी, केसी गोयल आदि ने बताया कि संरक्षा के लिए डेटोनेटर की छड़ दी जाती है। इन छड़ को घर ले जाना होगा। जो बॉक्स या बैग को अपनी पीठ पर टांगकर ड्यूटी के लिए ले जाना व वापस लाना होगा। कई घर में छोटे बच्चे है उनको या परिवार को ध्यान नहीं रहा व कोई हादसा हुआ तो जवाबदेह कौन रहेगा। इसके चलते ही विरोध शुरू हो गया है।
बैठक करने की हो रही तैयारी
रेल मंडल में इसको लागू करवाने के लिए यूनियन व मजदूर संघ सहित अन्य संगठन के पदाधिकारियों के साथ सांमजस्य बनाने के लिए व विरोध के स्वर उठे उसके पहले ही शांत करने के लिए बैठक का आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए बताया जाता है कि परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को जवाबदेही दी गई है।
हमारा विरोध रहेगा
लाइन बॉक्स को समाप्त करने के मामले में हमारा विरोध शुरू से रहा है। इसका विरोध करते हुए हमारा पक्ष बैठक में बताया जाएगा।
- बीके गर्ग, मंडल मंत्री, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ
सभी का पक्ष लिया जाएगा
प्रशासन द्वारा बुलाई जाने वाली बैठक के पूर्व सभी का पक्ष जाना जाएगा। जहां तक विरोध की बात हैै तो हमारे संगठन का शुरू से ही इस मामले में विरोध रहा है।
- मनोहर बारोठ, मंडल मंत्री, वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन
Published on:
15 Jul 2020 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
