
railway station news
रतलाम। रेलवे मार्च माह के अंत तक यात्रियों को एक साथ कई सौगात देने की तैयारी तेजी से कर रहा है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट योजना अंतर्गत स्टेशन में प्रवेश के लिए चौथा गेट तैयार हो रहा है व इसके अलावा जीआरपी का नया भवन, नई टिकट खिड़की का लाभ भी यात्रियों को इसी माह के अंत में मिलना शुरू हो जाएगा।
रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस समय प्लेटफॉर्म नंबर दो व एक सहित चार से लेकर सात नंबर तक जाने के लिए तीन अलग-अलग दरवाजे है। अब रेलवे एक अतिरिक्त चौथा दरवाजे का निर्माण तेजी से पूरा करने वाली है। इके अंतर्गत प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने के लिए जहां से यात्री डेमू सहित अन्य सुपरफास्ट ट्रेन पकड़ते है वहां जाने के लिए अतिरिक्त द्वार का निर्माण हो रहा है।
दूरी हो जाएगी एक किमी कम
इस समय प्लटफॉर्म नंबर दो पर जाने के लिए जो रास्ता है, उसका उपयोग करने पर यात्री को ट्रेन तक पहुंचने पर एक किमी की दूरी कम से कम पूरी करना होती है। अब रेलवे उस दूरी को कम करने जा रहा है। इसके लिए ही चौथा द्वार बनाया जा रहा है। यह दरवाजा वर्तमान जीआरपी पुलिस थाने के सामने बन रहा है। इसी के अंदर अन्य निर्माण कार्य भी चल रहे है।
जीआरपी भवन तैयार
जीआरपी के लिए नया पुलिस स्टेशन का भवन बनकर तैयार हो गया है। यहां पर रेलवे ने जीआरपी को हैंडओवर करने के लिए पत्र भी लिख दिया है। इसके अलावा इसी स्थान पर दो पहिंयां वाहन रखने के लिए रेलवे शेड वाली पार्र्किंग बनवा रही है। इसके लिए भी काम तेजी से चल रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस माह के अंत तक कार्य पूरा हो जाएगा व इसकी सुविधा यात्रियों को मिलना शुरू हो जाएगी। इससे लाभ यह होगा कि अब तक धूल, मिट्टी बारिश से जो वाहन पर असर होता है, शेड होने से वो नहीं होगा।
टिकट खिड़क ी की सुविधा
इसी स्थान पर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने के पूर्व ट्रेन का टिकट खरीदने के लिए अतिरिक्त टिकट विंडो को रेलवे बना रहा है। इससे लाभ यह होगा की यात्री यही से टिकट लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पकड़ पाएंगे। यह सब सुविधा रेलवे मार्च माह के अंत में देने जा रही है।
हमारा प्रयास तेजी से हो कार्य
रेलवे का प्रयास है कि तेजी से कार्य पूरा हो व यात्रियों को सुविधा मिले। इसके लिए लगातार अधिकारी निरीक्षण करके कार्य में गति लाने के निर्देश दे रहे है। जल्दी ही यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
Published on:
07 Mar 2020 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
