12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा

रेलवे मार्च माह के अंत तक यात्रियों को एक साथ कई सौगात देने की तैयारी तेजी से कर रहा है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट योजना अंतर्गत स्टेशन में प्रवेश के लिए चौथा गेट तैयार हो रहा है व इसके अलावा जीआरपी का नया भवन, नई टिकट खिड़की का लाभ भी यात्रियों को इसी माह के अंत में मिलना शुरू हो जाएगा।

3 min read
Google source verification
railway station news

railway station news

रतलाम। रेलवे मार्च माह के अंत तक यात्रियों को एक साथ कई सौगात देने की तैयारी तेजी से कर रहा है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट योजना अंतर्गत स्टेशन में प्रवेश के लिए चौथा गेट तैयार हो रहा है व इसके अलावा जीआरपी का नया भवन, नई टिकट खिड़की का लाभ भी यात्रियों को इसी माह के अंत में मिलना शुरू हो जाएगा।

चैत्र नवरात्रि 2020 भविष्यवाणी : आनंद संवत्सर के चलते अनाज होगा सस्ता

रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस समय प्लेटफॉर्म नंबर दो व एक सहित चार से लेकर सात नंबर तक जाने के लिए तीन अलग-अलग दरवाजे है। अब रेलवे एक अतिरिक्त चौथा दरवाजे का निर्माण तेजी से पूरा करने वाली है। इके अंतर्गत प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने के लिए जहां से यात्री डेमू सहित अन्य सुपरफास्ट ट्रेन पकड़ते है वहां जाने के लिए अतिरिक्त द्वार का निर्माण हो रहा है।

देखें VIDEO कांग्रेस विधायक का आरोप, पूर्व मुख्यमंत्री बोले 35 करोड़ लो व सरकार गिरा दो

IMAGE CREDIT: patrika

दूरी हो जाएगी एक किमी कम

इस समय प्लटफॉर्म नंबर दो पर जाने के लिए जो रास्ता है, उसका उपयोग करने पर यात्री को ट्रेन तक पहुंचने पर एक किमी की दूरी कम से कम पूरी करना होती है। अब रेलवे उस दूरी को कम करने जा रहा है। इसके लिए ही चौथा द्वार बनाया जा रहा है। यह दरवाजा वर्तमान जीआरपी पुलिस थाने के सामने बन रहा है। इसी के अंदर अन्य निर्माण कार्य भी चल रहे है।

होली पर उडे़गे देशी रंग, देशी बम मचाएगा धूम

जीआरपी भवन तैयार

जीआरपी के लिए नया पुलिस स्टेशन का भवन बनकर तैयार हो गया है। यहां पर रेलवे ने जीआरपी को हैंडओवर करने के लिए पत्र भी लिख दिया है। इसके अलावा इसी स्थान पर दो पहिंयां वाहन रखने के लिए रेलवे शेड वाली पार्र्किंग बनवा रही है। इसके लिए भी काम तेजी से चल रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस माह के अंत तक कार्य पूरा हो जाएगा व इसकी सुविधा यात्रियों को मिलना शुरू हो जाएगी। इससे लाभ यह होगा कि अब तक धूल, मिट्टी बारिश से जो वाहन पर असर होता है, शेड होने से वो नहीं होगा।

होली पर धन प्राप्ति के दस आसान उपाय, एक भी कर लिया तो हो जाएंगे मालामाल

IMAGE CREDIT: patrika

टिकट खिड़क ी की सुविधा

इसी स्थान पर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने के पूर्व ट्रेन का टिकट खरीदने के लिए अतिरिक्त टिकट विंडो को रेलवे बना रहा है। इससे लाभ यह होगा की यात्री यही से टिकट लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पकड़ पाएंगे। यह सब सुविधा रेलवे मार्च माह के अंत में देने जा रही है।

7 वर्ष बाद बाद CONGRESS में होंगे इन पद के लिए चुनाव

हमारा प्रयास तेजी से हो कार्य

रेलवे का प्रयास है कि तेजी से कार्य पूरा हो व यात्रियों को सुविधा मिले। इसके लिए लगातार अधिकारी निरीक्षण करके कार्य में गति लाने के निर्देश दे रहे है। जल्दी ही यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल

होली की रात करें यह आसान उपाय, बनेंगे हर बिगडे़ काम

पांच दिनों में सोना 1300 रुपए, चांदी 3600 रुपए गिरावट

कमलनाथ सरकार ने बदला कन्यादान विवाह निकाह योजना का नियम

रतलाम में 8 हजार खातेदार गायब, 7 करोड़ रुपए का नहीं मिल रहा हिसाब

पंचांग को लेकर मतभेद, इस दिन मनाई जाएगी रंगपंचमी, शीतला सप्तमी व दशामाता पूजन