16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे मजिस्ट्रेट की स्टेशन पर औचक जांच में कई अनियमितता मिली

रेलवे स्टेशन पर रेलवे मजिस्ट्रेट ने औचक जांच अभियान चलाया। इस दौरान कई प्रकार की अनियमितता सामने आई। इसके बाद आर्थिक दंड लगाया गया। इतना ही नहीं, गैर पार्र्किंग क्षेत्र में खडे़ वाहनों को जब्त किया गया।

3 min read
Google source verification
surprise check at the railway magistrate ratlam station

surprise check at the railway magistrate ratlam station

रतलाम। रेलवे के विशेष मजिस्ट्रेट विजय चौहान ने रेलवे स्टेशन व बाहरी क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान अनेक अनियमितता स्टॉल पर पाई गई। यहां तक की बाहर गैर पार्किंग क्षेत्र में खडे़ वाहनों के चालान बनाए गए। इस दौरान 27 दो पहिंयां वाहन, 2 चार पहिंयां वाहन जब्त किए गए तो विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए कुल 20 हजार रुपए से अधिक का अर्थदंड वसूला गया।

VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

IMAGE CREDIT: Patrika

सुबह करीब 8 बजे विशेष मजिस्ट्रेट स्टेशन पहुंचे। प्लेटफॉर्म नंबर चार व सात के बाहर खडे गैर पार्र्किंग क्षेत्र के वाहनों को जब्त किया गया। इस कार्रवाई में कुल 29 वाहन जब्त करके चालानी कार्रवाई की गई। इसके बाद दाहोद हबीबगंज ट्रेन के दिव्यांग डिब्बे व महिला डिब्बे में जांच की गई। यहां सभी यात्री सही टिकट के साथ यात्रा करते पाए गए।

रतलाम में फ्लैट के बाथरुम में मिले दो शव, पुलिस मौके पर

इसके बाद विशेष मजिस्ट्रेट प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचे। यहां पर स्टॉल के बाहर सामान रखकर वेंडर पाया गया। इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आरआर स्टॉल व जनआहार केंद्र पर वेंडर बगैर मेडिकल व परिचय पत्र के मिले। इनके खिलाफ धारा 144 मंे रेलवे अधिनियम में कार्रवाई की गई।

VIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी

पटरी पार भी जुर्माना
डेमू ट्रेन से उतर कर पटरी पार करने वाले 12 यात्रियों पर जुर्माना किया गया। इनके अलावा अवध ट्रेन की पेंट्रीकार की जांच के दौरान गंदगी मिलने पर मैनेजर को फटकार लगाई। यहां पर विभिन्न दस्तावेज नहीं मिलने पर रेलवे अधिनियम में कार्रवाई की गई। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म नंबर पांच में एक स्टॉल पर वेंडर के पास दस्तावेज नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई। विभिन्न धाराओ में कुल 75 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 12 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया, जबकि टीटीई द्वारा 17 यात्री बगैर टिकट मिले इनसे 7950 रुपए दंड वसूला गया।

14 जनवरी की रात सूर्य जाएगा मकर राशि में, अशुभ फल यह करने से दूर होंगे

मां सिसकती रही, बेटे ने कर दिया एेसा काम, की पढ़कर आप भी रो देंगे

VIDEO रतलाम का अशोक नगर बनेगा दिल्ली का शाहीनबाग, लगे पोस्टर

रेलवे में चोरी की गैंग के बडे़ आरोपी की आज कोर्ट में पेशी, यह है मामला

चार साल चला अफेयर, 45 दिन की शादी, फिर हुआ यह