
Ukraine video.jpg
रतलाम. रशिया व यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर भारत के मध्यप्रदेश के रतलाम में भी हुआ है। यहां के तीन और बच्चे यूके्रन में है, यह बात सामने आई है। परिवार की इनसे बात नहीं हो पा रही है। इनके मोबाइल बंद आ रहे है। पुलिस व प्रशासन का अमला इनके घर पहुंच गया है। यूक्रेन में रतलाम के दो और छात्र-छात्रा फंसे, शहर के हॉट रोड क्षेत्र में रहने वाले परिवार की बेटी और नामली का एक युवक भी फंसा, नामली के युवक के घर के पास कल धमाका होना बताया जा रहा है। पहले परिवार की बात हुई थी, लेकिन अब फोन बंद आ रहा है। पुलिस और प्रशासन का अमला पहुंचा घर पर।
जिले के नामली का बेटा यूक्रेन में फंसा हुआ है। बेटे से परिजन की नहीं हो रही है। इसकी वजह यह है कि बेटा जिस स्थान पर रहता है, उस स्थान पर ही बमबारी हुई है। ऐसे में अब परिवार चिंतित हो गया है। नामली के युवक के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने नामली क्षेत्र के अधिकारियों से चर्चा की ओर उक्त परिवार के सदस्यों को रतलाम बुलाया जिसके बाद शाम करीब 5:45 बजे परिवार रतलाम के लिए रवाना हो गया।
चौथे वर्ष में कर रहा पढ़ाई
परिवार के अनुसार बेटे का नाम अनिल उम्र 23 वर्ष पिता गोपाल राठौड़ एमबीबीएस की पढ़ाई की तैयारी के लिए गया हुआ था। चौथे वर्ष में पढ़ाई चल रही थी। यूके्रन शहर के कियू शहर में बोगो मॉलेट्स यूनिवर्सिटी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। जिस स्थान पर अनिल रहता है उसी स्थान के करीब ही गुरुवार की शाम को बम ब्लास्ट होने की खबर समाचार पत्रों से मिली है। उसके बाद परिवार की चिंता बढ़ गई है। गुरुवार को सुबह परिजनों द्वारा सुबह वीडियो कॉलिंग पर बात हुई थीद्ध उसके पिता गोपाल राठौड़ एवं माता माया देवी को बेटे अनिल ने कहा था कि मुझे अन्य साथियों को शहर के रेलवे स्टेशन के पास बने गोदाम के तलघर में छुपा रखा है। परिवार के अनुसार बेटे को मोबाइल लगाया जा रहा है, लेकिन बेटे का मोबाइल नहीं लग रहा है। जिससे अब परिजनों की चिंता बढऩे लगी है। नामली थाना प्रभारी प्रीति कटारे, क्षेत्रीय तहसीलदार कुलभूषण शर्मा से बेटे को सुरक्षित नामली लाने की गुहार लगाते हुए तहसील कार्यालय परिजन पहुंचे हैं।
Updated on:
25 Feb 2022 06:40 pm
Published on:
25 Feb 2022 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
