कुख्यात गैंगस्टर खुद बोला…मैं विकास दुबे हूं…कानपुर वाला… एक घंटे तक की धुलाई
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस पर करीब एक घंटे तक धुलाई का कार्य किया। इस दौरान उस कमरे में जहां मंत्री रात को सोए थे सहित टॉयलेट, हॉल, अन्य कमरे, बाहर का लॉन आदि को गंगाजल से साफ किया गया। इसके अलावा तुलसीपत्र का भी छिड़काव किया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। नारेबाजी इतनी तेज थी कि बाहर सड़क तक इसकी आवाज आ रही थी।
हमारे कार्यकर्ताओं ने कुछ भी गलत नहीं किया है। जो लोग गद्धार है, उनके चरण से आलोट को अपवित्र नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए इस प्रकार के लोग जितनी बार आएंगे उतनी ही बार पवित्र गंगाजल आदि से स्वच्छता की जाएगी।
– मनोज चांवला, विधायक आलोट
कांगे्रस को शुरू से सरदारों से नफरत रही है, यह इनकी सोच है। हमने पुलिस को इस मामले में मंत्री सहित सरकार के अपमान की शिकायत की है। आगे कार्रवाई पुलिस को करना है।
– राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिलाध्यक्ष भाजपा