
26 जनवरी की खास तैयारी : कर्मनिष्ठ टीम ने केंप लगाकर फ्री में किया पुलिस कर्मियों का हैयर कट
रतलाम/ मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में शनिवार को रक्षित केंद्र मे कर्मनिष्ठ टीम रतलाम के योगेश कुमार और उनकी टीम के 7 सदस्यों ने 26 जनवरी परेड से पहले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के हैयर कटिंग के लिये फ्री केंप का आयोजन किया गया।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
तीन सालों से लगातार होता आ रहा है ऐसा कार्यक्रम
आपको बता दें कि, पिछले तीन सालों से लगातार हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्र दिवस परेड से पहले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को रतलाम की कर्मनिष्ठ टीम की ओर से निः शुल्क हेयर कट किये जाते रहे हैं। इसी तारतम्य में शनिवार को रतलाम को भी रक्षित केंद्र टीम के 8 सदस्यों की ओर से कुल 172 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को फ्री में हैयर कट किया गया है।
Published on:
23 Jan 2021 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
