23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश की इस जेल में बंद विचाराधीन आपस में भिड़े

पीडि़त बंदी की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार बंदियों के खिलाफ दर्ज किया केस

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

kamal jadhav

Feb 11, 2022

मध्यप्रदेश की इस जेल में बंद विचाराधीन आपस में भिड़े

मध्यप्रदेश की इस जेल में बंद विचाराधीन आपस में भिड़े

रतलाम।
जेल में बंद विचाराधीन कैदियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। चार बंदियों ने मिलकर एक बंदी की पिटाई कर दी। पुलिस ने चारों बंदियों पर केस दर्ज कर लिया है। बंदियों के बीच मारपीट की यह वारदात बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। चारों बंदियों ने एक बंदी की जमकर पिटाई की तो अन्य बंदियों ने उसे छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया।

जेल के प्रहरी रवि नलवाया की तरफ से स्टेशन रोड थाने पर दिए गए आवेदन के अनुसार विचाराधीन बंदी संजय उर्फ टिल्लू उर्फ नेपाली पिता नरबहादुर 20 निवासी पीएंडटी कालोनी के साथ अन्य चार बंदियों ने बुधवार को मारपीट की गई। प्रहरी ने बताया कि बंदी संजय बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे टेलीफोन आने पर चौक पर आया था। इसी दौरान विचाराधीन बंदियों आकाश पिता राजेश, सौरभ पिता विनोद, वैभव पिता अशोक एवं ऋतिक पिता सुनील खरे ने विवाद करते हुए संजय के साथ गाली गलौच की। इसी दौरान विवाद बढ़ा और चारों आरोपियों ने संजय की पिटाई कर दी। अन्य बंदियों ने बीच बचाव कर छुड़ाया। पीडि़त का मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें उसे चोंटे आई है। पुलिस ने चारों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

यह है आरोपियों का रिकार्ड
-आकाश पिता राजेश 19 निवासी मालती भवन स्टेशन रोड। धारा 302,294,147, 148, 149, 341 एवं 25 आयुध अधिनियम में केस दर्ज।
- सौरभ पिता विनोद वर्मा 22 निवासी बरगुंडों का वास हाट रोड। धारा 323,324,294, 506 भादवि एवं धारा 307 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट में केस दर्ज
- वैभव पिता अशोक 19 वर्ष निवासी मकडावन गली स्टेशन रोड। धारा 307, 34 भादवि 25 आम्र्स एक्ट व 3(2) 1 एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज
- ऋतिक पिता सुनील खरे 21 निवासी नयापुरा हाट चौकी के सामने। धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज