
Superfast train ran again with broken spring
रतलाम। रेलवे ने सर्दी सहित क्रिसमस के अवकाश को देखते हुए दो अलग-अलग विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसमे से एक बांद्रा झांसी बांद्रा के बीच तो दूसरी पुणे जयपुर पुणे के बीच चलेगी। एक ट्र्रेन का लाभ रतलाम, नादगा, उज्जैन सहित मक्सी के यात्रियों को मिलेगा तो दूसरी का रतलाम सहित जावरा, मंदसौर व नीमच को भी मिलेगा। रेलवे ने ट्रेन में आरक्षण की सुविधा शुरू कर दी है।
झांसी से चलेगी गुरुवार को
गाड़ी संख्या 04181 झांसी बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 26 मार्च 2020 तक झांसी से प्रति गुरूवार को शाम 4 बजकर 50 मिनट पर चलकर मंडल के मक्सी स्टेशन पर रात 3.40-03.42, तड़के उज्जैन 4.20-4.25, नागदा 5.33-5.35, रतलाम स्टेशन पर सुबह 6.20-6.30 व दाहोद 7.58-8 बजे होते हुए शुक्रवार शाम को 6.05 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
आज से चलेगी बांद्रा से
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04182 बान्द्रा टर्मिनस झांसी स्पेशल एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 27 मार्च दिनांक तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति शुक्रवार को रात्रि 21.15 बजे चलकर मंडल के दाहोद में 6.44-6.46 बजे, रतलाम 8.40-8.50, नागदा 9.50-9.52, उज्जैन 11.20-11.30 व मक्सी 12.48-12.50 होते हुए रविवार रात को 1.40 बजे रात्रि में झांसी स्टेशन पहुंचेगी।
यहां होगा ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठीआई, चांचौड़ा-बीनागंज, ब्यावरा रायगढ़, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, उधना, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, चार तृतिय श्रेणी वातानुकूलित, नौ शयनयान के साथ छ: सामान्य श्रेणी के डिब्बे रहेंगे।
पुणे से 24 दिसंबर से
गाड़ी संख्या 01455 पुणे जयपुर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक पुणे से प्रति मंगलवार को शाम 7.50 बजे चलकर मंडल के रतलाम स्टेशन पर बुधवार सुबह 10.05-10.30, जावरा 11-11.02, मंदसौर 11.48-11.50, नीमच दोपहर 1.10-1.12, निम्बाहेड़ा 1.46-1.48, चित्तौडग़ढ़ 2.10-2.15 होते हुए बुधवार रात को 8 बजकर 25 मिनट बजे जयपुर पहुंचेगी।
जयपुर से चलेगी क्रिसमस से
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01456 जयपुर पुणे साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक प्रति बुधवार को जयपुर से रात 9.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ पर मध्यरात्रि 3.40-3.45 गुरूवार, निम्बाहेड़ा तड़के 4.08-4.10, नीमच 4.33-435, मंदसौर सुबह 5.15-05.17, जावरा 6.02-6.04, रतलाम स्टेशन पर सुबह 7.05-07.15 होते हुए गुरूवार को रात 9.25 बजे पुणे पहुंचेगी।
यहां होगा ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, वलसाढ़, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, बीजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में तीन तृतिय श्रेणी वातानुकूलित, चौदह शयनयान व चार सामान्य श्रेणी के डिब्बे रहेंगे।
Published on:
06 Dec 2019 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
