
Villagers circle the car on the possibility of distributing cash and l
रतलाम। यस बैंक पर लगे तमाम प्रकार के आरोप व जांच के बीच मध्यप्रदेश के रतलाम में यस बैंक के एटीएम में एक दिन में 6 लाख रुपए से अधिक डाले जा रहे है। सुबह रुपए जमा होते है व शाम होते होते एटीएम खाली हो रहा है। यस बैंक प्रबंधक का दावा है कि सर्वर की समस्या से एटीएम बंद हो रहा है, हकीकत इसके वितरीत है व एटीएम पर एक कागज लगाया है जिसमे लिखा है कि रुपए समाप्त हो गए है। इन सब के बीच रुपए लेने के लिए उपभोक्ताओं के आने का क्रम जारी है। इन सब के साथ यस बैंक ने रतलाम में बड़ा निर्णय लेते हुए उपभोक्ताओं को उनके रुपए मांगने पर देने का निर्णय लिया है। बैंक उपभोक्ता को 5 लाख रुपए दे रही है।
बचत खाते पर 6 प्रतिशत ब्याज देने वाली यस बैंक आज से अपने ग्राहकों को रुपए देगा। बैंक के एटीएम एक कागज लिखकर चिपकाया गया है कि रुपए समाप्त होने की वजह से एटीएम को बंद किया गया है, दूसरी तरफ बैंक प्रबंधक का दावा है कि रुपए समाप्त नहीं हुए है, सर्वर की समस्या है। यस बैंक के पास पर्याप्त रुपए है, जो जब चाहे नियम अनुसार ५० हजार रुपए तक लेकर जा सकता है। इन दिनों बैंक पर नगदी का संकट है। इसके चलते अब तक करीब ८ लाख रुपए वितरण के बाद बैंक का एटीएम खाली हो गया है। इसके बाद शनिवार शाम को बैंक ने एटीएम पर एक कागज लगा दिया कि एटीएम में रुपए नहीं होने की वजह से होने वाली असुविधा से क्षमाप्रार्थी है। इसके बाद अब जब भी बैंक के उपभोक्ता एटीएम जा रहे है, उनको परेशानी आ रही है।
इतने रुपए निकालने की है छूट
- बैंक के खाताधारक या उसके परिवार के सदस्य में से किसी का बीमारी के दौरान उपचार चल रहा हो तो 5 लाख रुपए निकाल सकते है।
- अगर परिवार में विवाह का मांगलिक अवसर है तो विवाह या निकाह का कार्ड दिखाकर रुपए 5 लाख तक निकाल सकता है।
- अगर बैंक के उपभोक्ता को किसी प्रकार का शुल्क देना है जो शिक्षा से जुड़ा हो तो 5 लाख रुपए तक निकालने की छूट है।
- सामान्य स्थिति में रुपए 50 हजार तक एक उपभोक्ता को निकालने की अनुमति है।
भरपुर है रुपए
फिलहाल अधिक नहीं बोल सकते है। लेकिन रुपए का संकट नहीं है। सोमवार को 50 हजार रुपए तक का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा कुछ शर्तो पर 5 लाख रुपए तक लेने की पात्रता उपभोक्ता को है।
- मोतीलाल बारंगे, मैनेजर, यस बैंक
Published on:
09 Mar 2020 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
