K अक्षर: जिन लड़कों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है उनका स्वभाव काफी मिलनसार होता है। ये काफी मजाकिया होते हैं। जिस कारण कोई भी इनके साथ रहकर बोर महसूस नहीं करता। ये हमेशा हंसी ठिठोली करते रहते हैं। इनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है। साथ ही ये हद से ज्यादा केंयरिंग नेचर के होते हैं। जिससे लड़कियां इनकी तरफ तुरंत ही आकर्षित हो जाती हैं।
V अक्षर: इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़कों को किसी को इंप्रेस करने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती। ये बड़ी ही आसानी से लड़कियों का दिल जीत लेते हैं। इनका स्वभाव काफी शांत और सरल होता है। नेचर केयरिंग और रोमांटिक होता है। जो लड़कियों का दिल जीत लेता है। ये अच्छे लव पार्टनर साबित होते हैं।