के अनुसार नींद में दिखाई देने वाले हर स्वप्न का महत्व होता है। इन सपनों से हम जान सकते हैं कि निकट भविष्य में क्या होने वाला है और बहुत बार इनसे यह संकेत भी मिलता है कि किस तरह से ऐसा होगा। आइए जानते हैं ऐसे ही 251 स्वप्न तथा उनके फलों के बारे में-
शुभ स्वप्न एवं उनके फल
(1) स्त्री से मैथुन करना- धन की प्राप्ति
(2) चावल देखना- किसी से शत्रुता समाप्त होना
(3) पूजा-पाठ करते देखना- समस्याओं का अंत
(4) शिशु को चलते देखना- रुके हुए धन की प्राप्ति
(5) फल की गुठली देखना- शीघ्र धन लाभ के योग
(6) पलंग पर सोना- गौरव की प्राप्ति
(7) हरा-भरा जंगल देखना- प्रसन्नता मिलेगी
(8) खुला दरवाजा देखना- किसी व्यक्ति से मित्रता होगी