के अनुसार नींद में दिखाई देने वाले हर स्वप्न का महत्व होता है। इन सपनों से हम जान सकते हैं कि निकट भविष्य में क्या होने वाला है और बहुत बार इनसे यह संकेत भी मिलता है कि किस तरह से ऐसा होगा। आइए जानते हैं ऐसे ही 251 स्वप्न तथा उनके फलों के बारे में-
शुभ स्वप्न एवं उनके फल
(1) स्त्री से मैथुन करना- धन की प्राप्ति
(2) चावल देखना- किसी से शत्रुता समाप्त होना
(3) पूजा-पाठ करते देखना- समस्याओं का अंत
(4) शिशु को चलते देखना- रुके हुए धन की प्राप्ति
(5) फल की गुठली देखना- शीघ्र धन लाभ के योग
(6) पलंग पर सोना- गौरव की प्राप्ति
(7) हरा-भरा जंगल देखना- प्रसन्नता मिलेगी
(8) खुला दरवाजा देखना- किसी व्यक्ति से मित्रता होगी
(9) बंद दरवाजा देखना- धन की हानि होना
(10) खाई देखना- धन और प्रसिद्धि की प्राप्ति
(11) चश्मा लगाना- ज्ञान बढऩा
(12) मोटा बैल देखना- अनाज सस्ता होगा
(13) पूरी खाना- प्रसन्नता का समाचार मिलना
(14) तांबा देखना- गुप्त रहस्य पता लगना
(15) दीपक जलाना- नए अवसरों की प्राप्ति
(16) आसमान में बिजली देखना- कार्य-व्यवसाय में स्थिरता
(17) मांस देखना- आकस्मिक धन लाभ
(18) विदाई समारोह देखना- धन-संपदा में वृद्धि
(19) टूटा हुआ छप्पर देखना- गड़े धन की प्राप्ति के योग
(20) सफेद कबूतर देखना- शत्रु से मित्रता होना
(21) मधुमक्खी देखना- मित्रों से प्रेम बढऩा
(22) दस्ताने दिखाई देना- अचानक धन लाभ
(23) शेरों का जोड़ा देखना- दांपत्य जीवन में अनुकूलता
(24) मैना देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
(25) आभूषण देखना- कोई कार्य पूर्ण होना
(26) जामुन खाना- कोई समस्या दूर होना
(27) जुआ खेलना- व्यापार में लाभ
(28) खच्चर दिखाई देना- धन संबंधी समस्या
ये भी पढ़ें
(29) समाधि देखना- सौभाग्य की प्राप्ति
(30) स्वयं को उड़ते हुए देखना- किसी मुसीबत से छुटकारा