आज का राहुकाल 18 मई 2022 (Rahu Kaal Today)
आज राहुकाल दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा और इसकी समाप्ति दोपहर 1 बजकर 59 मिनट पर होगी। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राहुकाल हर दिन 90 मिनट के लिए लगता है। मान्यता है कि इस दौरान किए गए शुभ काम फलीभूत नहीं होते हैं। इसलिए इस समय से परहेज किया जाता है।
ब्रह्म मुहूर्त-04:05 ए एम से 04:47 ए एम
प्रातः सन्ध्या- 04:26 ए एम से 05:29 ए एम
अभिजित मुहूर्त- कोई नहीं
विजय मुहूर्त- 02:34 पी एम से 03:28 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 06:52 पी एम से 07:16 पी एम
सायाह्न सन्ध्या- 07:06 पी एम से 08:08 पी एम
अमृत काल- 11:54 पी एम से 01:20 ए एम, मई 19 तक
निशिता मुहूर्त- 11:56 पी एम से 12:38 ए एम, मई 19 तक
राहुकाल- 12:17 पी एम से 01:59 पी एम
यमगण्ड- 07:11 ए एम से 08:53 ए एम
आडल योग- 05:29 ए एम से 08:10 ए एम
विडाल योग- 08:10 ए एम से 05:28 ए एम, मई 19 तक
गुलिक काल - 10:35 ए एम से 12:17 पी एम
दुर्मुहूर्त- 11:50 ए एम से 12:45 पी एम
वर्ज्य- 03:19 पी एम से 04:45 पी एम
भद्रा- 01:17 पी एम से 11:36 पी एम
विंछुड़ो- 05:29 ए एम से 08:10 ए एम
गण्ड मूल- पूरे दिन
ज्योतिष अनुसार रोज सुबह इन 5 कार्यों को करने से धन की देवी मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)