scriptDhumavati Jayanti 2023 dhoomavati mata stuti dhumavati mata upay mantr | Dhumavati Jayanti 2023: धूमावती जयंती 28 मई को, इन मंत्रों के जाप से दूर होती है दरिद्रता | Patrika News

Dhumavati Jayanti 2023: धूमावती जयंती 28 मई को, इन मंत्रों के जाप से दूर होती है दरिद्रता

locationभोपालPublished: May 27, 2023 11:40:56 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी को सातवीं महाविद्या धूमावती का प्रकटोत्सव (dhumavati prakatotsav) मनाया जाता है। इस साल ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी 28 मई को पड़ रही है। इस दिन माता की पूजा अर्चना से सभी दुखों का नाश होता है, दरिद्रता दूर होती है और हर क्षेत्र में सफलता मिलती है तो आइये जानते हैं माता धूमावती पूजा के मंत्र, धूमावती स्तुति और कवच.. आदि

ma_dhumavati_praktotsav.jpg
धूमावती माता प्रकटोत्सव 28 मई 2023
माता धूमावती के उपाय
धार्मिक पुस्तकों के अनुसार मां धूमावती का अवतार पापियों को दंड देने के लिए हुआ है। माता धूमावती की पूजा से युद्ध में विजय के साथ ही विपत्तियों से मुक्ति मिलती है और रोग का नाश भी होता है। इनकी महिमा इतनी निराली है कि दर्शन मात्र से तमाम मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं, माता को देवी का फूल प्रिय है। ऐसे में माता धूमावती के कुछ आसान उपाय और हवन से भक्त अपनी समस्याओं का छुटकारा पा सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.