scriptRPSC Rajasthan Police SI Result 2018 जारी, परिणाम और कटऑफ सीधे यहां से करें डाउनलोड | RPSC Rajasthan Police SI Result 2018 | Patrika News
रिजल्‍ट्स

RPSC Rajasthan Police SI Result 2018 जारी, परिणाम और कटऑफ सीधे यहां से करें डाउनलोड

RPSC Rajasthan Police SI Result 2018 : राजस्‍थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

Aug 27, 2019 / 11:38 am

Deovrat Singh

Rajasthan Police SI Result 2018

Rajasthan Police SI Result 2018

RPSC Rajasthan Police SI Result 2018 : राजस्‍थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार अपने परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। RPSC ने 7 अक्‍टूबर 2019 को सब इंस्‍पेक्‍टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के ल‍िये ज्‍वाइंट कांपेटेटिव एग्‍जाम आयोजित क‍िया था। पुलिस सब इंस्पेक्टर एग्‍जाम को राजस्‍थान के व‍िभ‍िन्‍न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित क‍िया गया था। राजस्‍थान पु‍ल‍िस एसआई एग्‍जाम 2018 ऑफलाइन मोड में आयोज‍ित की गई थी। RPSC SI Result 2018 डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

RPSC SI result And cut-off marks 2019 के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट पर उन सभी उम्‍मीदवारों की सूची जारी की है, ज‍िन्‍होंने परीक्षा का पहला चरण पार कर शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के ल‍िये क्‍वाल‍िफाई कर ल‍िया है। ल‍िख‍ित परीक्षा में कुल 11346 उम्‍मीदवारों को उत्‍तीर्ण क‍िया है, ये अभ्‍यर्थी अब PET एग्‍जाम में शाम‍िल होंगे और इसके बाद उनका पर्सनल इंटरव्‍यू होगा। राजस्‍थान लोक सेवा आयोग ने अप्रैल-मई 2018 के दौरान नोटिफिकेशन जारी सब इंस्‍पेक्‍टर और प्‍लैटून कमांडर के 147 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए थे। बाद में इन पदों की संख्‍या बढ़ाकर 494 कर दी गई।
RPSC SUB INSPECTOR/ PLATOON COMMANDER EXAM-2016 CutOff
जनरल : 201.9
जनरल (TSP): 201.9
SC : 161.89
ST : 164.96
ST : (TSP) 155.36
OBC : 201.9
MBC : 201.9
शहरीय: N.A

How To Check Rajasthan Police SI Result 2018
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर रिजल्ट एंड कटऑफ डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए न्यू अपडेट सेक्शन में संबंधित रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करने के साथ ही आगे की टैब में पीडीऍफ़ ओपन होगी, जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। सूची में अभ्यर्थी अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।

Home / Education News / Results / RPSC Rajasthan Police SI Result 2018 जारी, परिणाम और कटऑफ सीधे यहां से करें डाउनलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो