scriptइस तिथि को जारी होगी UGC NET Answer Keys 2018 | UGC NET Answer Keys 2018 to be released on December 30 | Patrika News

इस तिथि को जारी होगी UGC NET Answer Keys 2018

locationजयपुरPublished: Dec 29, 2018 07:11:00 pm

NTA UGC NET 2018 : National Testing Agency (NTA) 30 दिसंबर, 2018 को UGC National Eligibility Test (NET) 2018 को answer keys आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

UGC NET Answer Keys 2018

NTA UGC NET 2018

NTA UGC NET 2018 : National Testing Agency (NTA) 30 दिसंबर, 2018 को UGC National Eligibility Test (NET) 2018 को answer keys आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। NTA ने देश के विभिन्न केंद्रों पर 18 से 22 दिसंबर, 2018 के बीच UGC NET 2018 का आयोजन किया था। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, UGC NET परिणाम 10 जनवरी, 2019 को घोषित होगा।

UGC NET Answer Keys 2018 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर answer key लिंक पर क्लिक करें

-UGC NET answer keys 2018 देखने के लिए अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें

-सबमिट करने पर answer keys स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी

-answer keys को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

नोट : आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 हजार रुपए शुल्क के रूप में अदा करने होंगे।

UGC NET 2018 : परीक्षा का विवरण
रिपोर्ट के अनुसार, UGC NET December exam के लिए 1.8 लाख उम्मीदवारों ने अपना रजिस्टे्रशन करवाया था। पहले दिन परीक्षा में 65.3 प्रतिशत उम्मीदवार बैठे थे, जबकि दूसरे दिन परीक्षा में 72.8 प्रतिशत उम्मीदवार बैठे थे। UGC NET 2018 exam दो पायिों में आयोजित हुई थी : सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो