
Uniraj BSC Part 1st Result
Uniraj BSC 1st Year Result 2018 :- राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक विज्ञान प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है। परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://result.uniraj.ac.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय ने सत्रांत परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की सूची में वाणिज्य के बाद विज्ञान को भी स्थान दिया है। राजस्थान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पारी परिणाम जारी होने के कारण सर्वर पर दबाव बढ़ गया है इसीलिए परिणाम देखने में थोड़ी परेशानी आ रही है। परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी थिओडॉ इन्तजार करके फिर से कोशिश कर सकते हैं एकसाथ परिणाम देखने के लिए वेबसाइट ओपन करने पर यह समस्या आती है। BSC तीनों वर्षों के परीक्षा परिणाम 12, 19 और 20 जून को जारी किए गए है।
Uniraj BSC Part 1st Result देखने के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही कला स्नातक का परिणाम भी जारी कर दिया जायेगा। परिणाम होने के साथ ही अंकतालिका आने पर रेवलुएशन के आवेदन फार्म भी शुरू हो जाते हैं। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से पुनः नियत शुल्क भुगतान के साथ फॉर्म भरना होगा। प्रति विषय के अनुसार शुल्क का भुगतान होता है। राजस्थान विश्वविद्यालय में विज्ञान विषय में विद्यार्थियों की संख्या वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों से ज्यादा और कला स्नातक विद्यार्थियों से कम होती है। जिन विद्यार्थियों के पेपर बैक रहे हैं उन्हें वे द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के साथ उत्तीर्ण कर सकते हैं। due पेपर को पास करने के लिए विद्यार्थी के पास अंतिम वर्ष तक मौका रहता है उसके बाद सीधे फ़ैल कर दिया जाता है। supplementary आने वाले अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को सम्बंधित विषय के लिए परीक्षा देनी होती है जिसमें अच्छी पढ़ाई करके परिणाम को उत्तीर्ण में बदला जा सकता हैं।
How to download BSC Part 1st Result
विद्यार्थी सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in जाएं। इसके बाद होम पेज पर परिणाम की सूची दिखाई देगी, यहां सम्बंधित परिणाम पर क्लिक करें और नई टैब में मांगी गई जानकारी भरें। रोल नंबर भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और परिणाम स्क्रीन पर देखें। परिणाम के तौर पर दिखाई दे रही अंकतालिका को प्रिंट और डाउनलोड भी क्या जा सकता है।
Published on:
21 Jun 2018 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
