6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्थानांतरण के बाद भी दो-दो साल से जमे थे पुलिसकर्मी, एसपी की फटकार के बाद 150 हुए कार्यमुक्त

एसपी के तेवर देख सभी पुलिसकर्मियों ने रविवार सुबह ही नवीन जगहों पर आमद दे दी

2 min read
Google source verification
rewa

rewa

रीवा। स्थानांंतरण व मौखिक आदेश पर मनचाही जगहों पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों को शनिवार की रात एसपी ने एक झटके में सुधार दिया। एसपी सुशांत सक्सेना ने शनिवार की शाम जिले भर के थाना प्रभारियों व राजपत्रित अधिकारियों को कंट्रोल रूम में मीटिंग पर बुलाया था।

थाना प्रभारियों के साथ उनके मददगार पूरी जानकारी लेकर पहुंचे हुए थे। एसपी ने एक-एक थाना प्रभारी से उनके यहां स्थानांतरण के बाद भी पदस्थ पुलिसकर्मियों व मौखिक आदेश पर काम कर रहे कर्मचारियों की जानकारी ली। हर थाना से जानकारी लेकर एसपी ने वहां पदस्थ पुलिसकर्मियों को अपने सामने रवानगी दिलवाई। सभी से रवानगी सान्हा भी मांगा गया। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को कार्यमुक्त होकर रविवार शाम तक हर हाल में नवीन जगह पर आमद देने के निर्देश दिए। निर्धारित समयावधि तक आमद न देने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने अनुपस्थित करने का आदेश जारी कर दिया।

एसपी के तेवर देख सभी पुलिसकर्मियों ने रविवार की सुबह ही नवीन जगहों पर आमद दे दी। एसपी की समीक्षा में पुलिसकर्मियों की मनमानी भी सामने आ गई। कुछ थानों में तो स्थानांतरण के दो साल बाद भी पुलिसकर्मी काम कर रहे थे। थाना प्रभारियों द्वारा उनको रिलीव नहीं किया गया और मौजूदा अधिकारियों ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। हालत यह थी कि करीब डेढ़ सैकड़ा पुलिसकर्मी स्थानांतरण के बाद भी अपनी इच्छानुसार काम कर रहे थे। अकेले सिविल लाइन थाने से 13 पुलिसकर्मियों को कार्य मुक्त किया गया है। उक्त आदेश में खुद एसपी के रीडर भी फंस गये जो एसपी कार्यालय में अटैच थे। एसपी ने कार्यालयों में भी पदस्थ पुलिसकर्मियों को नहीं छोड़ा और सभी को अपने मूल पदस्थापना स्थल के लिए रवानगी दिलवा दी। एसपी की उक्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में भी हडक़ंप मचा हुआ है।

थानों में बल का किया समायोजन
एसपी ने बैठक में थानों में मौजूदा बल की समीक्षा भी की। जिन थानों में बल अधिक था वहां से बल हटाकर दूसरे थानों में पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया। सिविल लाइन थाने में भी चार उपनिरीक्षकों की पदस्थापना की है। जिन थानों में बल की ज्यादा कमी थी वहां पर पदस्थ किया गया है। पुलिस विभाग में सूची तैयार हो रही है। जल्द कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को दूसरे थानों में पदस्थ किया जायेगा।

स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को नवीन जगह पर ज्वाइन करने के लिए कार्य मुक्त किया गया है। जिन थानों में बल कम है वहां पर बल तैनात करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही बल की समस्या दूर हो जाएगी।
आशुतोष गुप्ता, एएसपी रीवा