scriptदुबर्इ से लौट रहे एनआरआर्इ की कार हार्इवे पर खड़े ट्रक में घुसी, महिला समेत दो की मौत | 2 nri died in car accident and 4 injured in saharanpur | Patrika News

दुबर्इ से लौट रहे एनआरआर्इ की कार हार्इवे पर खड़े ट्रक में घुसी, महिला समेत दो की मौत

locationसहारनपुरPublished: Jul 22, 2018 06:08:21 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

सगार्इ समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे सभी लोग, घायलों को हेलीकाॅप्टर से भेजा गया हायर सेंटर

accident

दुबर्इ से लौट रहे एनआरआर्इ की कार हार्इवे पर खड़े ट्रक में घुसी, महिला समेत दो की मौत

सहारनपुर।दुबई में आयोजित सगाई समारोह से वापस आ रहे।एनआरआई के रिश्तेदारों की कार रविवार को सहारनपुर मुज़फ्फरनगर हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी।यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार एक महिला समेत दो की मौत हो गई।बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए।सभी घायलों को पहले एम्बुलेंस से सहारनपुर ले जाया गया।फिर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हेलीकॉप्टर से देहरादून ले जाया गया।देहरादून में दो घायलों की हालत देर शाम तक गंभीर बनी हुई थी।इस दुर्घटना की खबर लगते ही सांसद राघव लखनपाल शर्मा अस्पताल पहुंचे और घायलों को उपचार दिलाने के बाद हायर सेंटर रेफर कराया।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबरः क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने मेरठ की इस चीज से तोड़ा नाता, जानिए क्याें

अफ्रीका तक पहुंच गई दुर्घटना की चीखें

सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे पर हुई।इस भीषण दुर्घटना की चीखें सात समंदर पार अफ्रीका तक पहुंच गई।दरअसल यह परिवार अफ्रीका के बड़े कारोबारी सहारनपुर के रहने वाले अजय गुप्ता के रिश्तेदारों का है।इसी परिवार में अजय गुप्ता के छोटे भाई अतुल की शादी हुई है।दुबई में अजय गुप्ता के भतीजे का सगाई समारोह था।इसी समारोह में शामिल होने के लिए सहारनपुर के माधोनगर से अजय गुप्ता के छोटे भाई अतुल के ससुराल पक्ष से अंशुल, इनकी पत्नी और मां समेत बच्चे दुबई गए थे।रविवार को यह परिवार दुबई से दिल्ली उतरने के बाद एक्सेंट कार से सहारनपुर लौट रहा था।गागलहेडी कस्बे के पास इनकी कार हाईवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई।टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार अंशुल की मां 70 वर्षीय मंजू गुप्ता और पत्नी नानिता की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

Video: यूपी के इस जिले में शुरू हुई खोज, देश में नहीं रहेगी तेल और गैस की कमी!

घायलों को हेलीकाॅप्टर से देहरादून के अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे में अंशुल गुप्ता और इनकी बेटी माही गंभीर रूप से घायल हो गए।इनके अलावा कार में सवार राजीव गुप्ता की पत्नी शैली, और बेटा भव्य भी गम्भीर रूप से घायल हो गए।खुद राजीव दूसरी कार में सवार थे।दुर्घटना के बाद सभी घायलों को पहले देवबंद सीएससी ले जाया गया।जहां से उन्हें जिला अस्पताल सहारनपुर लाया गया और फिर सभी घायलों को हेलीकॉप्टर से देहरादून ले जाया गया। सहारनपुर में हुई इस दुर्घटना की खबर तुरंत दुबई और फिर साउथ अफ्रीका तक पहुंच गई सहारनपुर सांसद राघव लखन पाल शर्मा दुर्घटना की खबर मिलते ही खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों को उपचार दिलाने के बाद सभी को रेफर कराया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो