
जेल से बाहर आते ही चंद्रशेखर का ऐलान, देश में कहीं भी बहुजन पर अन्याय होगा तो हम चुप नहीं रहेंगे
शिवमणि त्यागी, सहारनपुर। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण को गुरुवार को जेल से रिहा कर दिया। जेल से बाहर आते हीे उन्होंने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने तक का ऐलान कर दिया। इसके बाद जब वह लाव-लश्कर के साथ घर पहुंचे। उनसे पत्रिका संवाददाता ने विशेष बातचीत की।
जाति के नाम पर पुलिस पकड़ लाई बच्चों को
चंद्रशेखर उर्फ रावण ने घर पहुंचने के बाद कहा, मुझे आठ बजे पता चला कि रिहाई हो गई है। हमने अपने छोटे-छोटे नौजवान बच्चों को जेल में रोते देखा, जिन्हें जाति के नाम पर पुलिस पकड़ लाई। उन्हें परेशान किया गया। आपको दिक्कत थी तो मुझे गिरफ्तार करते। उनको गिरफ्तार करते, जो दोषी थे। योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, आप साबित भी नहीं कर रहे हों क्योंकि हम दाेषी नहीं हैं।
जरूरत होती है तो सरकार हमारी मदद लेती है
उन्होंने कहा, जरूरत होती है तो सरकार हमसे मदद लेती है। हमारे लोग हमारी बात मानते हैं, वे रुक जाते हैं। इसके बाद सरकार हमें ही गिरफ्तार लेती है। हमारी समझ में एक बात आती है, पुलिस या प्रसाशन या सरकार जब किसी को बचाती है तो पुलिस को पार्टी बना देती है।
हमें कोई डर नहीं
अपने आंदोलन को लेकर चंद्रशेखर ने कहा, अब हम प्रयास करेंगे कि हमारा आंदोलन हिंसक न हो, जो हमसे सरकार कराती है। हम सैंवाधिक तरीके से आंदोलन करेंगे। देश में कहीं भी बहुजन पर अन्याय होगा तो हम किसी सूरत में चुप नहीं रहेंगे। हम आवाज बुलंद करेंगे। न्याय दिलाने के लिए तब तक लड़ेंगे, जब तक न्याय न मिले। हमें कोई डर नहीं। सरकार हमें लाठी से मारे या नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (रासुका या एनएसए) लगा दे।
सरकार 10 दिन में फिर फंसाएगी किसी और मामले में
योगी सरकार पर हमला करते हुए चंद्रशेखर बोले, मुझे पूरा भरोसा है कि सरकार 10 दिन में मुझे किसी अौर मामले में फंसाकर रासुका लगवा देगी। वो मुझसे चुनाव बचाना चाहती है। समय से दो माह पहले रिहा करने पर कहा, अभी रिहा करके किसी और मामले में रासुका लगाकर फिर साल भर के लिए फंसा देंगे। उन्हें ईमानदार खून से डर लगता है।
Published on:
14 Sept 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
